10 फरवरी को नवनिर्मित विश्वकर्मा मंदिर में होगा मूर्ति स्थापना समारोह :मूर्ति स्थापना को लेकर 500 महिलाओं द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा

नारायणपुर। कस्बे के मानसरोवर जोहड़ पर स्थित नवनिर्मित विश्वकर्मा मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा में 500 महिलाओं द्वारा सिर पर कलश रखकर शोभायात्रा में शिरकत की।कलश यात्रा पुरूषोत्तम मंदिर के महामंडलेश्वर जनार्दनदास महाराज के सानिध्य में पंडित दुर्गा प्रसाद शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, रमेश शर्मा, विनोद शर्मा, किशनलाल शर्मा आदि द्वारा मंत्रोच्चारण कर बैंड बाजों के साथ पुरूषोत्तम मंदिर से मुख्य सड़क मार्ग होते हुए मानसरोवर जोहड़ पर स्थित नवनिर्मित विश्वकर्मा मंदिर तक पहुंची।
समारोह अध्यक्ष रतन लाल जांगिड ने बताया कि कलश यात्रा के दौरान नन्ने मुन्ने बच्चों, युवाओं एवं बुज़ुर्गों द्वारा लगाए जा रहे जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।इस दौरान 9 फरवरी को सुबह 10:15 बजे से शाम तक चेतन एवं शर्मा पार्टी के कलाकारों द्वारा सत्संग का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके बाद,10 फरवरी को भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। शांति व्यवस्था के लिए पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहा।इस अवसर पर बंशीधर जांगिड,देवकरण जांगिड,देवेन्द्र जांगिड, रामोतार जांगिड,शांति लाल जांगिड, घनश्याम जांगिड, बद्रीप्रसाद जांगिड,,चौथमल जांगिड,गिर्राज जांगिड, सुभाष जांगिड,कांतिलाल जांगिड, बुद्धाराम जांगिड, रामकरण जांगिड, राजेंद्र प्रसाद,सुनील जांगिड, गोपाल जांगिड, राजेश जांगिड, युगल किशोर जांगिड, पत्रकार प्रदीप जांगिड, शंकर जांगिड, बृजमोहन जांगिड़ ,धीरज जांगिड़, रमेश जांगिड़, बसंती लाल जांगिड़ सहित बड़ी संख्या में महिलाओं मौजूद रहीं।
- भारत कुमार शर्मा






