बागोरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान संकाय शुरू करवाने की मांग, शिक्षा मंत्री को सोंपा ज्ञापन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) ग्राम पंचायत बागोरा में बस स्टैंड पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान संकाय शुरू करवाने के लिए छात्र नेता प्रकाश सैनी के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को ज्ञापन सौंपा l ज्ञापन में बताया गया कि राजकीय विद्यालय में विज्ञान संकाय नहीं होने के कारण छात्र छात्राओं को दूर शहर में विज्ञान पढ़ने के लिए जाना पड़ता है l जिससे विधार्थीयो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है l तथा विधार्थी विज्ञान संकाय में पढना चाहते हैं पर विधालय में विज्ञान संकाय नहीं होने पर मजबुरी में अन्य संकाय में एडमिशन लेना पड़ता है l कई विधार्थी आर्थिक संकट के कारण प्राईवेट स्कूल में एडमिशन नहीं करवाने पर सब्जेक्ट को बदलना पड़ता है l अगर विधालय में विज्ञान संकाय शुरू होता है तो आस पास के कई ढाणीयो के विधार्थियों को विज्ञान के श्रेत्र में आगे बढ़ने का मोका मिलेगा l ज्ञापन देने वालों में लोकेश मैहरा, विक्रम सिंह राठौड़, कृष्ण माली, सांवर गुर्जर, राहुल आदि मौजूद रहे l






