नगर निगम द्वारा दो अवैध निर्माण सीज कर कब्जे में लिये

भरतपुर, (6 मार्च/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय)नगर निगम द्वारा अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई करते हुये शास्त्री नगर में दो भूखण्डों के निर्माण को सीज कर अपने कब्जे में लिया है।
आयुक्त नगर निगम श्रवण कुमार ने बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सुधांशु गौड़ पुत्र अजय कुमार शर्मा निवासी बासन गेट के द्वारा योजना 75 बीघा, शास्त्री नगर के भूखंड संख्या 46 व 47 पर किए जा रहे अवैध निर्माण को सीज किया गया है। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 194 (7) (च) के तहत कार्यवाही की गई है। संबंधित भूखंड पर बिना पुनर्गठन एवं भवन विनियम मॉडल 2020 के विपरीत शत-प्रतिशत सैटबैक कवर करते हुए बिना सक्षम निर्माण स्वीकृति के निर्माण किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण को नगर निगम द्वारा सीज करते हुए अपने कब्जे में ले लिया गया और अग्रिम आदेश तक सील कर दिया गया है।
भवन निर्माण नियमों का करें पालन
नगर निगम, भरतपुर द्वारा स्पष्ट किया गया है कि कोई भी व्यक्ति सीज की गई संपत्ति में किसी भी प्रकार की गतिविधि न करे और न ही सील अथवा ताले से छेड़छाड़ करे। यदि किसी द्वारा ऐसा किया जाता है तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम आयुक्त ने जनता से अपील की है कि भवन निर्माण संबंधी सभी नियमों एवं स्वीकृतियों का पालन करें, अन्यथा अवैध निर्माण पर नगर निगम भरतपुर द्वारा कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।






