मिलकपुर गांव की ढाणी में दो माह पूर्व की गई गौकशी के मामले में पांचवां आरोपी गिरफ्तार

रामगढ़ (राधेश्याम गेरा) रामगढ़ थाना क्षेत्र के मिलकपुर गांव की बिल्लु की ढाणी में की गई गौकशी के पांचवें आरोपी को रामगढ़ थाना पुलिस ने किया गिरफतार।चार आरोपियों को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि जिला मुख्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह के निर्देशन में डीएसपी सुनील प्रसाद शर्मा के सुपर विजन में थाना अधिकारी बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर गोपनीय सूचना और तकनीकी सहायता से मिलकपुर गांव दो माह पूर्व की गई गौकशी के पांचवें आरोपी सल्लू उर्फ सोहेल पुत्र आस मौहम्मद उर्फ आसू को गिरफतार कर लिया गया है। जो कि घटना के बाद से अपने निवास से फरार हो गया था। जबकि घटना में शामिल चार अन्य आरोपियों को पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।
गौरतलब है कि दो माह पूर्व हुई गौकशी के बाद क्षेत्र के हिंदू धर्म प्रेमियों और हिंदू धर्म के विभिन्न संगठनों के लोगों ने सभी आरोपियों की गिरफ्तार ी को लेकर एक पखवाड़े तक बार बार कस्बे में रैली निकाल तहसील रंगमंच और थाने के सामने उग्र प्रदर्शन किया था।
पांचवें आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए थाना अधिकारी बिजेंद्र सिंह,एएसआई भोलाराम, हैड कांस्टेबल सुनील ,कांस्टेबल कैलाश और जवाहर सिंह की टीम में शामिल रहे।






