दस बीघा कृषि भूमि पर हो रही अवैद्य प्लाटिंग पर विभाग की कार्यवाही जारी

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर शहर यूआईटी प्रशासन इन दोनों एक्शन मोड में है लगातार अवैध प्लाटिंग पर विभाग कार्रवाई कर रहा है। शुक्रवार को भी उन्होंने अवैध रूप से हो रही प्लाटिंग पर कार्रवाई की और पीला पंजा चलाया।
यूआईटी के तहसीलदार अनिल शर्मा ने बताया मछली फैक्ट्री के पीछे पूर्व दिशा में ग्राम केसरपुरा में आज अमरनाथ द्वारा दस बीघा कृषि भूमि पर अवैध प्लांटिंग की गई थी और यूआईटी द्वारा किसी प्रकार का भूमि परिवर्तन नहीं कराया गया जिसके तहत उनको नोटिस दिया गया उसे नोटिस का कोई भी संतोषजनक जवाब हमको नहीं मिला इसलिए आज दस बीघा जमीन को जेसीबी के द्वारा दुरुस्त किया गया। उन्होंने कहा आगे भी अवैध प्लाटिंग करने वाले लोगों के विरुद्ध इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी






