डीएलआरसी/डीसीसी त्रैमासिक बैठक का हुआ आयोजन

खैरथल-तिजारा, (24 मार्च/ मुकेश KUMAR) जिला कलक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में डीएलआरसी/डीसीसी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुमित्रा मिश्र, अनुपम नैथानी एलडीएम खैरथल तिजारा, इंद्रजीत यादव सहायक एलडीएम , खैरथल तिजारा RBI के LDO अक्षय गुंबर,नाबार्ड के डीडीएम मीनाक्षी मीना व अन्य सभी बैंकों के डीसीओ तथा सरकारी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया ।
बैठक में जिला कलक्टर ने कृषि, राजीविका एवं अन्य विभाग के अधिकारियों को उनकी बैंकों से संबंधित ऋण योजनाओं के प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि बैंकों द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ कृषकों एवं लाभार्थियों को मिले, जिससे कि उनको आर्थिक संबल प्रदान हो सके। उन्होंने बैंकों को समाज के पिछड़े वर्ग और गरीब वर्ग के ऋण आवेदनों को समयबद्ध तरीके से अनुमोदन करने के निर्देश दिए । जिला कलेक्टर ने बैंकों के राको केस को निस्तारण करवाने के लिए आश्वासन दिया।
बैठक में जिला कलेक्टर ने खैरथल-तिजारा की समस्त बैंक शाखाओं का त्रैमासिक रिव्यू किया गया तथा एसीपी 2024-25 के टारगेट के विरुद्ध उपलब्धियों की चर्चा की गई और एसीपी 2025-26 का अनुमोदन किया गया। बैठक के दौरान रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि अक्षय गुंबर व नाबार्ड के डीडीएम मीनाक्षी मीना ने भी सुझाव रखे।






