जालोर जिले कोटड़ा गांव में लेपर्ड ने दो लोगों पर किया जानलेवा हमला

Mar 24, 2025 - 21:39
 0
जालोर जिले कोटड़ा गांव में लेपर्ड ने दो लोगों पर किया जानलेवा हमला

तखतगढ़ / जालोर जिले के नोसरा ( आहोर ) के रिहायशी इलाके में घुसे लेपर्ड ने आज सुबह महिला सहित दो लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया । दोनों को लहूलुहान स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उधर हमले की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने लेपर्ड को एक कमरे में बंद कर दिया है। वन विभाग की टीम ने घर को चारों तरफ से घेर रखा है जोधपुर से जालोर के लिए रेस्क्यू टिम रवाना हुई। महज 20 मिनट के अन्दर लेपर्ड ने दो लोगों पर झपट्टा मार घायल कर दिया । पहली घटना सुबह नौ बजे की है , नोसरा स्थिति कोटड़ा गांव के रहने वाले चेनाराम ( 63 ) हिरागर पुत्र उदाराम सुबह में अरन्डी की फसल की निगरानी में गया था । इसी दौरान पहाड़ी की तरफ से आया लेपर्ड ने चेलाराम के सिर पर पंजा मारा।  इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । चेलाराम जोर जोर से चिल्लाने लगे। इतने में लेपर्ड भाग गया । मौके पर पहुंचे चेलाराम के परिवार व ग्रामीणों ने चेलाराम को आहोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया । ग्रामीणों ने लेपर्ड हमले की सूचना वन विभाग को दी । चेलाराम के हमला करने के 20 मिनट बाद लेपर्ड कोटड़ा गांव में लीला देवी (58) पत्नी वजाराम के घर में घुस गया। लीला देवी आगन में घरेलू काम कर रही थी । लीलादेवी पर लेपर्ड ने हमला बोला दिया । लीलादेवी के पैर ओर पीठ पर पंजे मारें है। हमले के बाद बदहवास लीला भी चिल्लाने लगी । चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी लीला की घर की तरह दौड़े । इतने में लेपर्ड लीला देवी के घर के एक कमरे में घुस गया । शोर शराबे के बीच लेपर्ड में एक चारपाई के नीचे बैठ गया । गाव वालो ने उसे कमरे में ही बन्द कर दिया । घायल लीलादेवी को आहोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है । उनको 16 टांके लगाए गए हैं। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टिम ने मकान को चारों तरह से घेर लिया है। फिल्हाल रेस्क्यू की कोशिश की जा रही है। जालोर डिएफओ जयदेव सिंह चारण ने बताया कि जोधपुर से रेस्क्यू टीम बुलाई गई है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................