जिला कलेक्टर ने की राजस्थान दिवस सप्ताह के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा

खैरथल (हीरालाल भूरानी)
जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
जिला कलेक्टर ने राजस्थान दिवस सप्ताह दिनांक 25 मार्च से दिनांक 31 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा कर समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राजस्थान दिवस समारोह के अंतर्गत 25 मार्च को महिला सम्मेलन का आयोजन जिला कलेक्टर सभागार में 3:30 बजे से 5:00 बजे तक किया जाएगा, 26 मार्च सुशासन सप्ताह, 27 मार्च गरीब एवं अंत्योदय कार्यक्रम, 28 मार्च किसान सम्मेलन एवं एफपीओ कार्यक्रम, 29 मार्च युवा एवं रोजगार उत्सव, 30 मार्च सांस्कृतिक कार्यक्रम और 31 मार्च को निवेश उत्सव मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 मार्च से 29 मार्च एंव 31 मार्च को कार्यक्रम का आयोजन जिला सचिवालय के सभागार में किया जाएगा तथा 30 मार्च को आयोजित होने वाला कार्यक्रम लक्ष्मी नारायण मंदिर, पुरानी अनाज मंडी में आयोजित किया जाएगा।
बैठक में महिला एवं बाल विकास, नगरीय विकास एवं आवासन, ग्रामीण विकास, कृषि, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पर्यटन और उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए जा रहे गाइडलाइंस की शत प्रतिशत क्रियान्विति सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रमों को जिला स्तर पर भव्य रूप से आयोजित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लाभार्थियों, जनप्रतिनिधियों और अतिथियों की बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही कार्यक्रम के संबंध में राज्य सरकार द्वारा दिए गए सभी निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने कार्यक्रम में साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत आदि आधारभूत सुविधाओं के सम्बन्ध में भी अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिला कलक्टर किशोर कुमार ने संपर्क पोर्टल पर लंबित चल रहे परिवादों का समय पर निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने एवं एवरेज डिस्पोजल टाइम में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को निर्देश दिए कि जिन अधिकारियों की संपर्क पोर्टल पर परफॉर्मेंस तथा गुणवत्ता का स्तर कम है उन सभी को नोटिस देकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने संपर्क पोर्टल पर विभागवार पेंडेंसी की समीक्षा करते हुए बिल्कुल से ऊपर लंबी परिवादों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग को पीएम सूर्य घर योजना के तहत लगे कनेक्शन की जानकारी लेते हुए प्रगति को बढ़ाने के निर्देश दिए जिस पर अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जिले में अभी तक 178 रूफटॉप सोलर प्लांट लगे हैं तथा नियमित प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने जिला रसद अधिकारी से जिले में मार्च महीने के राशन वितरण की जानकारी लेकर वितरण में गड़बड़ी करने वाले डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए जिस पर जिला रसद अधिकारी ने बताया कि अब तक मार्च महीने का 90% राशन वितरण किया जा चुका है तथा अनियमितता वाले दो डीलरों को सस्पेंड भी किया गया है।
उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ बजट घोषणाओं सहित अन्य विकास कार्यों को तय समय में गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बजट 2025-26 में की गई घोषणाओं को समयबद्ध धरातल पर उतारने के लिए संबंधित विभागों द्वारा की जा रही कार्यवाहियों की विभागवार समीक्षा करते हुए आवश्यक भूमि चिन्हिकरण व नियमानुसार आवंटन प्रक्रिया हेतु शीघ्र आवेदन भिजवाने को कहा।
जिला कलक्टर ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि मौसम में बदलाव को देखते हुए मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए उपयुक्त उपाय सुनिश्चित करें, पर्याप्त दवा भंडार सुनिश्चित करते हुए अन्य तैयारियां पुख्ता रखें। उन्होंने बीमारियों की रोकथाम की निरन्तर मॉनिटरिंग करते हुए अस्पतालों में सुविधाऐं बढाने, मरीजों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने एवं नियमित रूप से जनता क्लीनिकों एवं चिकित्सा संस्थानों के निरीक्षण के निर्देश दिए।
उन्होंने पीएचईडी के अधिकारियों को नियमित रूप से शुद्ध पेयजल आपूर्ति बनाये रखने, जेजेएम के तहत लक्ष्यानुरूप नल कनेक्शन पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्य के दौरान सड़क क्षतिग्रस्त करने वाले ठेकेदारों से उन्हें वापस दुरुस्त करने के निर्देश दिए एवं कार्य पूर्ण होने के पश्चात ठेकेदारों द्वारा सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया है तो उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए बिजली एवं पानी की व्यवस्था को सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को पालनहार व पेंशन सत्यापन शत प्रतिशत पूर्ण करने, विद्युत निगम को विभागीय योजनाओं के अनुसार पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुमित्रा शर्मा, अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग आदेश कुमार, कोऑपरेटिव वेद प्रकाश सैनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अरविंद गेट, अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग, समाज कल्याण अधिकारी गजराज यादव, नगर परिषद आयुक्त मुकेश शर्मा, नगर परिषद कनिष्क अभियंता मोतीलाल वर्मा, इरिगेशन, महिला एवं बाल विकास, पुलिस, राजीविका, बिजली, कृषि, वन, शिक्षा, सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।






