मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई- युवक 4 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार

बयाना ( भरतपुर ) कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को 4 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी समोगर गांव निवासी भरत लाल गुर्जर (32) है।
बयाना कोतवाली थाना एसएचओ बाबूलाल गुर्जर के अनुसार, कैला देवी करौली पदयात्रा के दौरान पुलिस टीम हिंडौन रोड पर गश्त कर रही थी। समोगर गांव के पास एक संदिग्ध युवक पुलिस की गाड़ी देखकर पदयात्रियों की भीड़ में छिपने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली। उसके पास से प्लास्टिक के कट्टे में 4 किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इस गांजे को पदयात्रा में बेचने की योजना बना रहा था। पकड़े गए गांजे की बाजार कीमत लगभग 2 लाख रुपए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
- कौशलेंद्र दत्तात्रेय






