शिवदास महाराज की चर्तुथ पुण्यतिथि मनाई धूमधाम से हुआ विशाल भंडारा

राजगढ़ (अलवर)
राजगढ़ अलवर सड़क मार्ग पर अलेई ग्राम में स्थित बारह महादेव पर सीताराम आश्रम में 25मई 2025मंगलवार को श्री शिवदास महाराज की चर्तुथ पुण्य तिथि मनाई गई। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने दाने पूरी सब्जी का प्रसाद ग्रहण किया ।
क्षृद्वालु नंद किशोर शर्मा बताया कि इससे पूर्व सोमवार को भजन संध्या कीर्तन का आयोजन किया गया।
- अनिल गुप्ता






