कृषक उपहार योजना के तहत जारी ई उपहार कूपनों के निकाले ड्रा
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) कृषि उपज मंडी समिति खैरथल में गुरुवार को राज्य सरकार की ओर से संचालित कृषक उपहार योजना के अंतर्गत ई उपहार कूपनों की लाटरी निकाली गई। जिसमें दो किसानों को 25-25 हजार, दो को 15-15 हजार व दो को 10-10 हजार रुपए के पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
मंडी समिति सचिव सुरेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि एक जनवरी 2024 से 31 जुलाई तक जारी ई नाम के माध्यम से ई पेमेंट पर जारी 202 कूपन एवं गेट पास की विक्रय पर्चियों पर जारी 49477 कूपनों की लाटरी निकाली गई। जिसमें ई पेमेंट करने वालों में प्रथम पुरस्कार भारत सिंह के नाम रहा, जबकि द्वितीय स्थान पर ओमप्रकाश व शुभम महावर तृतीय स्थान पर रहे। गेट पास की विक्रय पर्ची पर जारी कूपन में भरत सिंह प्रथम,मौज खां दूसरे स्थान पर तथा रामसिंह तीसरे स्थान पर रहे।इनको 25 हजार, 15 हजार व 10 हजार रुपए दिए जाएंगे।
कृषि उपज मण्डी समिति सचिव सुरेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि लाटरी के आयोजन में प्रशासक एवं उपखण्ड अधिकारी मूलचंद लूनिया, अतिरिक्त सचिव अंजू जाटव, क्षेत्रीय निदेशक के प्रतिनिधि सहायक लेखाधिकारी राधेश्याम सैन राहुल ई नाम सुपरवाइजर सहित अनाज मंडी के व्यापारी एवं किसान मौजूद रहे।