राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का उदयपुरवाटी में जोरदार स्वागत, जन समस्याओं को लेकर उपमुख्यमंत्री को कार्यकर्ताओं ने सोपे ज्ञापन
उदयपुरवाटी मैं विकास के अधूरे पड़े कार्यो को हर संभव पूरा करवाने की कोशिश करूंगी....... उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) कस्बे में बुधवार को राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह उनका जोरदार स्वागत किया गया l उदयपुरवाटी उपखंड कार्यालय के सामने पेट्रोल पंप पर भाजपा के कुबेर सिंह शेखावत के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का जोरदार स्वागत किया गया l राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी नांगल में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आई थी l शिवपाल सिंह नांगल के आवास पर उनकी धर्मपत्नी भंवर कंवर ने माला पहनाकर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का जोरदार स्वागत किया वहीं शिवपाल सिंह नांगल के पुत्र भरतपाल सिंह ने चुनरी ओढ़ाकर उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया l नांगल में शिवपाल सिंह नागल के आवास पर स्थित शिव विहार गौशाला में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गायों की पूजा अर्चना की व गायों को हरा चारा गुड व दलिया भी खिलाया l
इस दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि उदयपुरवाटी में अधूरे पड़े विकास कार्यों को हर संभव पूरा करवाने की कोशिश करूंगी l इस दौरान ज्ञापन देने वालों का तांता लगा रहा l नांगल शिवपाल सिंह नांगल के आवास पर शिवपाल सिंह नांगल के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को ज्ञापन सोपा गया ज्ञापन में सीकर उदयपुरवाटी स्टेट हाईवे को फोर लाइन करने की मांग की गई वहीं शाकंभरी मार्ग की सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण नई सड़क बनवाने की मांग उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के सामने रखी गई l उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने उदयपुरवाटी से शकहारी तक फोरलेन सड़क बनवाने की बात कही lभाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष एडवोकेट लक्ष्मण राम सैनी के नेतृत्व में भी शाकंभरी मार्ग को ठीक करवाने को लेकर ज्ञापन सोपा गया l नांगल एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी खिरोड़ के लिए रवाना हो गई l इस दौरान नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल, भाजपा के डॉक्टर हरि सिंह गोदारा,विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा, उदयपुरवाटी नगर पालिका अध्यक्ष एडवोकेट रामनिवास सैनी, रणवीर सिंह शेखावत नांगल, माल सिंह शेखावत नांगल, भाजपा के पवन शाह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे l






