नांगल को उदयपुरवाटी में शामिल करवाने के लिए उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को दिया ज्ञापन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) निकटवर्ती नांगल गांव में एक द्विवसीय दोरे पर आयी उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को नांगल ग्राम को उदयपुरवाटी नगरपालिका में शामिल करवाने के लिए एडवोकेट ताराचंद नांगल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया है कि ग्राम नांगल के राजस्व ग्राम कोट को अलग करके नांगल को उदयपुरवाटी नगरपालिका में शामिल किया जाये। ज्ञापन बताया गया है की ग्राम नांगल की दुरी उदयपुरवाटी नगरपालिका से 1.5 किमी. है ओर सम्पूर्ण विकास कार्य पैराफैरी में आने के कारण उदयपुरवाटी नगरपालिका से हो रहा है ओर नांगल गांव की सीमा उदयपुरवाटी में जुड़ने से क्षेत्र के विकास में गति मिलेगी। ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट ताराचंद नांगल, अशोक सैनी, बनवारी लाल सैनी, रामसिंह सैनी, प्रमोद सैनी, राधेश्याम सैनी आदी लोग मोजूद थे।






