सरकार शहीदों के सम्मान के लिए हर समय तैयार -- दीया कुमारी
खिरोड़ की कैमरी ढाणी में शहीद हवलदार रामजीलाल कटेवा के 22वें शहादत दिवस पर हुआ शहीद की प्रतिमा का अनावरण

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) खिरोड़ कस्बे के राजस्व गांव कैमरी ढाणी के शहिद हवलदार रामजीलाल कटेवा के 22वें शहादत दिवस पर शहिद की प्रतिमा अनावरण प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पुष्प चक्र अर्पित करके किया। वही अनावरण पट्टीका का लोकार्पण भी किया गया। नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल के अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नवलगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, खिरोड़ ग्राम पंचायत के सरपंच महावीर प्रसाद भामू व पंचायत समिति सदस्य जानकी देवी थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शेखावाटी को वीर शहीदों की भूमि बताते हुए कहा कि देश के इन वीर शहीदों के सम्मान में सभी को आगे आना चाहिए और देश के शहीदों एवं उनके परिवारों का सम्मान करना चाहिए। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने प्रयास करते हुए कारगिल में शहीद हुए जवानों की पार्थिव देह उनके घरों तक पहुंचाई गई थी। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शहीदों के परिवारों के साथ मिलकर त्यौहार मनाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सेवा को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए विभिन्न तरह से भागीदारी निभाई है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने हाल ही में बजट में नवलगढ़ क्षेत्र मैं विकास कार्यों की याद को ताजा करते हुए बताया कि क्षेत्र के तीर्थराज लोहार्गल में बरखंडी तक रोपवे की सौगात दी गई थी जिसका शीघ्र ही कार्य शुरू होने वाला है वही नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 90 करोड़ की लागत से सड़कों की सौगात दी गई है।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार हर वर्ग के लिए बहुत सी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। और देश की जनता को भी डबल इंजन की सरकार पर विकास कार्यों को लेकर विश्वास है। कार्यक्रम को संबोधित करती हुई उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने खिरोड़ क्षेत्र के लोगों के लिए खिरोड़ के राजस्व गांव तुरकानी जोहड़ी से लेकर राजस्व गांव कैमरी ढाणी तक 5 किलोमीटर की सड़क शहीद हवलदार रामजीलाल कटेवा के नाम से बनाने की घोषणा करते हुए सड़क की सौगात दी है। कार्यक्रम को नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल ने संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार हमेशा विकास के लिए तत्पर रहती है वही शहीदों के सम्मान के लिए भी हर समय तैयार रहती है। युवाओं को चाहिए कि वे अपने बुजुर्ग सैनिकों से प्रेरणा लेते हुए देश की रक्षा के लिए हर समय तैयार रहे। देश में जागृति लाने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए और देश की रक्षा करनी चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंडेला विधायक सुभाष मील ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि शेखावाटी के कण-कण में शहीदों का नाम है। शाहिद हमेशा अमर रहते हैं और देवताओं के समान माने जाते हैं इसलिए शहीदों का देवताओं की तरह ही पूजन करना चाहिए। इससे पूर्व कैमरी ढाणी वासियों द्वारा उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी को हल भेंट करके सम्मान किया गया। वहीं शहिद रामजीलाल कटेवा के परिवार की ओर से उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का चुनड़ी ओढाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान शहिद रामजीलाल कटेवा की वीरांगना प्रभाती देवी सहित पूरे परिवार का शाल ओढाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट करके सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान शहिद की प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार वीरेंद्र सिंह शेखावत का प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। खिरोड़ सरपंच महावीर प्रसाद भामू एवं कार्यक्रम के आयोजन रिटायर्ड सूबेदार मेजर जुगल किशोर कटेवा एवं अजय सिंह कटेवा ने सभी आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी उम्मेद सिंह महला ने किया।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य बीरबल सिंह गोदारा, सुभाष लांबा, भाजपा नेता किशोर सिंह मिठारवाल, रामावतार महला, रघुवीर सिंह टोंक छीलरी, रामलाल सांखणिया, किसान नेता अशोक मिठारवाल, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष किशनलाल गुर्जर, पूर्व अध्यक्ष बीरबल यादव, बाबूलाल कटेवा, बीरबल धेथरवाल, सांवरमल गिला, पूर्व सरपंच सतीश भींचर, योगेंद्र सिंह शेखावत, धर्मवीर सिंह शेखावत, जीएसएस अध्यक्ष रामनिवास काजला, रणवीर सिंह गुर्जर, बीरबल सिंह गढ़वाल, ताराचंद काजला, धोंकलराम थोरी, सुल्तान राम थोरी, सहित कई लोग मौजूद रहे।






