नव वर्ष साप्ताहिक आयोजन के अंतर्गत केसरी सिंह बारहठ नगर द्वारा तीन दिवसीय नोक आउट बॉलीबोल प्रतियोगिता का शुभारम्भ

Mar 27, 2025 - 18:48
 0
नव वर्ष साप्ताहिक आयोजन के अंतर्गत केसरी सिंह बारहठ नगर द्वारा  तीन दिवसीय नोक आउट बॉलीबोल प्रतियोगिता का शुभारम्भ

भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) नववर्ष महोत्सव समिति भीलवाड़ा के तत्वावधान में भीलवाड़ा महानगर में आयोजित किए जा रहे सप्तदिवसीय कार्यक्रम की श्रृंखला में केसरी सिंह बारहठ नगर द्वारा आर सी व्यास कॉलोनी स्थित श्रीनाथ उद्यान (महर्षि) सेक्टर 2/3 में  त्रिदिवसीय नॉकआउट बॉलीबॉल प्रतियोगिता का प्रारंभ हुआ 
आयोजन संयोजक (केसरी सिंह बारहठ नगर) दिनेश कुमार ओझा ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ *मुख्य अतिथि  हगामी लाल मेवाड़ा ( पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ), अध्यक्ष  रतन  दरगड़ ( वास्तुकार ) ,  कैलाश  सोमानी ( व्यवसाई ) विशिष्ट अतिथि  विशाल  गुरुजी ( संयोजक महानगर नववर्ष समिति ) द्वारा राम दरबार की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
उद्घाटन सत्र में प्रथम मैच  वीर शिवाजी वार्ड नंबर 8 व अंसल सुशांत सिटी के मध्य हुआ जिसमे अंसल सुशांत सिटी टीम विजेता रही ।
त्रिदिवसीय आयोजन क्रीड़ा भारती के  महावीर  आर्य के कुशल नेतृत्व में किया जा रहा है । त्रिदिवसीय नोक आउट वॉलीबॉल मैच के प्रथम दिन मैच रेफरी  कमलेश  काबरा एवं ब्रिजेंद्र शर्मा रहे , वही आयोजन व्यवस्थापक के रूप में सुधीर बाहेती तथा  सुशील  मेहता द्वारा सहयोग किया गया खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन में नगर के युवा , बाल , तरुण , मातृशक्ति सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित  समाज जनों द्वारा समस्त युवा खिलाड़ियों में जोश का संचार किया गया ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................