राजगढ़ क्षेत्रीय वन विभाग के अधीनस्थ वन क्षेत्र की भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को रोक कर किया पांबद

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले की राजगढ़ क्षेत्रीय वन विभाग के अधीनस्थ टहला बाईपास पर स्थित साबोला बंजारा बस्ती में वन क्षेत्र की भूमि पर अवैध रूप मकान निर्माण कार्य करने की शिकायत मिलने पर तुरंत मौके पर श्रेत्रीय वन अधिकारी बसंत कुमार डूमोलिया के नेतृत्व में बीट गार्ड प्रेम कुमार, घनश्याम सैनी पहुंचे जहां पर क्षेत्रीय वन अधिकारी बसंत कुमार ने वन क्षेत्र की भूमि पर अवैध रूप से मकान निर्माण कर रहे कार्य को रोक कर संबंधित लोगों को नहीं करने के लिए के लिए पाबंद कर दिया।
क्षेत्रीय वन अधिकारी बसंत कुमार ने बताया की यहां पर निरंतर गश्त की जाएगी तथा इस प्रकार वन विभाग की भूमि पर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर अतिक्रमण कर मकान बनाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने के साथ शीघ्र गिरफ्तारी भी की जाएगी।
गौरतलब रहे कि यहां पर दर्जनों लोगों ने वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कर पुख्ता निर्माण कार्य कर लिया है। इनको वन विभाग के अधिकारियों ने शीघ्र हटाने के साथ नहीं हटाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की बात दोहराई है।






