पहले की शराब पार्टी फिर युवक के साथ मारपीट हत्या करने का लगा आरोप, पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा

अलवर (अनिल गुप्ता) शहर के सदर थाना अंतर्गत ग्राम तुलेड़ा में युवक की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों ने मौत नहीं हत्या का मामला बताया है।
मृतक के भाई राहुल ने बताया कल शाम को मृतक अनिल जाटव के तीन दोस्त अनिल को अपने साथ एक बार में लेकर गए और वहां पर इन्होंने शराब पार्टी की। मृतक के भाई ने बताया रात को उसके पास दिलीप ने फोन किया कि अनिल ने ज्यादा शराब पी ली है तुम इसको अपने साथ लेकर चले जाओ राहुल बार में पहुंचा अनिल को अपने साथ लिया और अनिल को अपने घर पर छोड़ दिया ।
वापस अनिल ने राहुल के पास कॉल कर बताया की दिलीप मोहित और सुधांशु मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं। सूचना मिलने पर राहुल झगड़ा समाप्त करने के लिए अनिल के पास पहुंचा उसे वक्त वह तीनों लोग अनिल के साथ मारपीट कर रहे थे। पीड़ित राहुल का कहना है कि उन्होंने बेल्टों के द्वारा अनिल के साथ मारपीट की। एक तरफ पीड़ित यह बोल रहा है कि उन लोगों ने अनिल को घर पर छोड़ा और दूसरी तरफ यह बयान दे रहा है कि मैं अनिल के झगड़े में गया था अब इस पूरे मामले में पीड़ित का दो तरफा बयान यह साबित नहीं कर पा रहा कि पीड़ित कहना क्या चाह रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।






