लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति व तहसील को यथावत रखने की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष से मिले कांग्रेसी

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति व तहसील क्षेत्र को यथावत रखने की मांग को लेकर शुक्रवार को दर्जनों कांग्रेसी जिला सचिव इकबाल खान के नेतृत्व में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली से मिले।
कांग्रेस नेता इकबाल खान ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को एक ज्ञापन सौप कर बताया कि लक्ष्मणगढ़ तहसील व पंचायत समिति जिले की सबसे बड़ी व प्राचीन पंचायत समिति थी। लेकिन राजनीतिक भेदभाव व द्वेषता के कारण लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति व तहसील क्षेत्र को बार-बार तोड़कर लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति व तहसील का नाम खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। गौरतलब है कि पूर्व में लक्ष्मणगढ़ विधानसभा को भी तोड़ दिया गया और अब पंचायत समिति को तोड़ने की राजनीतिक साजिश रची जा रही है। जिसमें लक्ष्मणगढ़ तहसील क्षेत्र की उपतहसील बड़ौदामेव व लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति की कई ग्राम पंचायतों को गोविंदगढ़ उपखण्ड़ व तहसील क्षेत्र में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं ज्ञापन में बताया कि यदि पंचायत समिति की ग्राम पंचायतें कम होती है तो भविष्य में लक्ष्मणगढ़ विधानसभा बनने से वंचित रह जाएगी। ऐसा हुआ तो लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र की जनता के साथ घोर अन्याय होगा। कांग्रेसियों ने नेता प्रतिपक्ष को बताया कि लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति व तहसील क्षेत्र को तोड़ने के किये जा रहे प्रयासों से क्षेत्र की जनता में खासा आक्रोश है। इस संबंध में क्षेत्र वासियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा ज्ञापन भी सौप चुके है।






