अपना घर रूपबास इकाई का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित: बेसहारा को सहारा दें उसके जीवन में कल्याण ही कल्याण

रूपबास, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) अपना घर रूपबास पुरुष एवं महिला इकाई का शपथ ग्रहण समारोह डॉ बी. एम. भारद्वाज संस्थापक अपना घर बझेरा के मुख्य आतिथ्य एंव ठाकुर अलवेंन्द्र सिंह राजावत की अध्यक्षता तथा विशिष्ट अतिथि वीरपाल सिंह राष्ट्रीय संरक्षक, कुसुमलता अग्रवाल राष्ट्रीय संयोजक, रजनीकांत शर्मा, नीरज भारद्धाज सी.ओ के सानिध्य में प्रभाकर पार्क रूपबास में आयोजित किया। राष्ट्रीय संयोजक कुसुमलता अग्रवाल ने उद्बोधन व्यक्त कर कहा कि सभी को धार्मिक यात्राओं के साथ साथ अपना घर बझेरा भरतपुर की तीर्थयात्रा करनी चाहिए वहां निराश्रित, बेसहारा, असहाय, बीमारी से ग्रस्त प्रभुजनों की सेवा की जा रही है।जो सबसे बड़ा पुण्य कार्य है।
वीरपाल सिंह राष्ट्रीय संरक्षक ने कहा कि डॉक्टर बी एम भारद्वाज ने सन 2000 में अपना घर बझेरा में पौधारूपी आश्रम खोला था जो आज बट वृक्ष के रूप में कार्य कर रहा है जिसकी नेपाल सहित भारत में 62 अपना घर इकाई बझेरा में 65 00 सहित 15000 प्रभु जनों की सेवा कार्य कर रही है।
मुख्य अतिथि अपना घर बझेरा के संस्थापक डॉ बी एम भारद्वाज ने कहा कि जो मानव निराश्रित, बेसहारा, लावारिस की सेवा करें उससे ही उसके जीवन में कल्याण ही कल्याण की प्राप्ति होगी। उन्होंने कहा कि अपना घर का उद्देश्य कोई भी बेसहारा, निराश्रित, लावारिस तकलीफ में प्रभुजन न हों। प्रभु जनों को एहसास हो इस दुनिया में अपना भी कोई है जो भी सेवा प्रभुजनों की हो रही है वह सब ठाकुर जी की मेहरबानी है। रुपबास इकाई की अपना घर तीर्थ यात्रा शुरू करने के प्रकल्प की सराहना की। अपना घर रूपबास इकाई के संस्थापक संजीव गुप्ता ने उद्देश्यों पर विस्तार से जानकारी दी।
गीतम सिंह परिवार ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कर बताया कि अन्नदान के लिए अमर सिंह अंधाना अध्यक्ष क्रेशर संघ की प्रेरणा से 412600/- रूपये,₹500000/- रामजीलाल शर्मा एसडीआई, 250000/- दाऊ दयाल अग्रवाल पूर्व सरपंच ईब्राहिमपुर से,20000/- रूपये अंशदान, 80 वर्ष की आयु के वृद्धि जनों का सम्मान, 167000/- रुपए मासिक अंशदान राशि जमा कराई। संजीव गुप्ता की प्रेरणा से दो गरीब कन्याओं की शादी तथा 188354 राशि समिति के पास है।
भगवानदास गुप्ता पूर्व प्रधानाचार्य द्वारा₹6 लाख का चेक अपना घर बझेरा भरतपुर के संस्थापक डॉ बी एस भारद्धाज को सौंपा।1.21 लाख रजनीकांत शर्मा ने करूणा सेवा संस्थान तथा 51000/- हजार रूपये पुत्र की जन्म तिथि पर अपना घर को देने की घोषणा की। ठाकुर अलवेंन्द्र सिंह राजावत ने करुणा सेवा के प्रिंस सिंघल को 85000/-रूपये की नई मोटरसाइकिल सौंपकर मूख प्राणियों की सेवा के लिए चाबी सौंपी। तथा अमर सिंह अन्धाना ने 500 परिंण्डे अपना घर को समर्पित कर वितरण का शुभारंभ मुख्य अतिथि से कराया। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में पुरुष इकाई के अध्यक्ष राकेश शर्मा टीवीएस वाले, संरक्षक आनंद प्रकाश आनंद, महिला इकाई की अध्यक्ष वर्षा गर्ग, संरक्षक ललिता शर्मा सहित कार्यकारिणी को मुख्य अतिथि ने के शपथ ग्रहण कराई।
इस अवसर पर शिक्षाविद हरि शंकर शर्मा, वैद्य नरेंद्र पाराशर, योगेशप्रभाकर, अजय डागुर, ब्रह्म सिंह दरोगा, राजेंद्र सिरसौदा, राजवीर चाहर, अशोक गोयल, लवली कटारा, राकेश शर्मा आगरा वाले, राजेश कंसल, मुकेशशर्मा, हरिओम बघेल, राधेश्याम दाहिना, प्रेमचंद मुद्गल, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, डब्बू बंसल आदि ने विचार व्यक्त किये।अपना घर ईकाई जगनेर खीरागढ व रुदावल के पदाधिकारियों को दुपट्टा पहनाकर व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।संचालन योगेश कौशिक ने किया।






