जवाहर सिंह बेढम ने कहा बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ नियमित आधा घंटा दें संस्कारों की शिक्षा

रामगढ़ (अलवर/ राधेश्याम गेरा) रामगढ़ उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मिलकपुर में स्थित सीबीएसई से मान्यता प्राप्त आरबीएस सीनियर सैकेंडरी विद्यालय के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि राजस्थान के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने बच्चों और अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय स्टाफ और चैयरमैन से कहा कि आप बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ साथ नियमित आधा घंटा संस्कारों की शिक्षा दें और संस्कारवान बनावें ।
जिंससे बच्चे बड़ों का आदर सम्मान करें और देश को उन्नति के पथ पर ले जाने का कार्य करें। आज के समय में स्कूलों में प्रथम कक्षा से ही इंग्लिश पढाई जा रही है जो कि अच्छा है लेकिन इसका असर यह हो रहा है कि अंग्रेजी माध्यम से पढ़े बच्चे बड़े होते होते बच्चे बड़ों का आदर भूल रहे हैं, हिंदुस्तानी संस्कृति को छोड़ पाश्चात्य संस्कृति को अपना रहे हैं। जिसके चलते हिन्दुस्तान की संस्कृति और परम्परा परिवार प्रथा समाप्त हो रही है। ऐकल परिवार प्रथा चल निकली है।
और कहा कि जानकारी अनुसार इस विद्यालय को सीबीएसई की मान्यता प्राप्त है जबकि सीबीएसई की मान्यता किसी भी विद्यालय को ऐसे ही नहीं मिलती। सीबीएसई के लिए निर्धारित नियमों की पालना होने पर ही मान्यता मिलती है।
इस विद्यालय में आसपास की तीन चार तहसीलों के बच्चे अपने माता-पिता के पास रहते हुए अध्ययन के लिए आते हैं। जबकि पहले अपने माता-पिता से दूर रहते हुए सौ दो सौ किलोमीटर दूर जाना पड़ता था।
आप यंहा पढ़ने वाले बच्चों को संस्कारवान बनाते हुए उच्च शिक्षा और मार्ग दर्शन दें जिससे इस विद्यालय में पढ़ें बच्चे आईआईटी और नीट, पास कर आईएएस, डाक्टर, इंजीनियर बन विद्यालय का नाम रोशन करें जिन्हें मैं जब भी अगली बार आऊं तो अपने हाथों से सम्मानित करूं। साथ ही कहा कि रामगढ़,डीग सहित पूरे राजस्थान में बढते अपराध पर अंकुश लगाते हुए जीरो टॉलरेंस की तरफ ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। किसी भी अपराधी को बक्शा नहीं जाएगा।
इस अवसर पर विधायक सुखवंत सिंह ने बोलते हुए अपने व्यस्त शेड्यूल के बावजूद गृहराज्य मंत्री बेढम के पंहुचने पर अपनी और विद्यालय परिवार की तरफ से आभार जताया साथ ही कहा कि बेढम ने अपने सवा साल के कार्यकाल में ही क्षेत्र में अपराधिक तत्वों सहित बढते अपराध पर अंकुश लगाया है।
आरबीएस सीनियर सैकेंडरी विद्यालय का वार्षिक उत्सव शनिवार रात सात बजे मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष विद्यालय चैयरमैन की पत्नी कमलादेवी यादव द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करने और बच्चों द्वारा गणेश वंदना के साथ शुरू हुआ। जिसमें विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा धार्मिक और फिल्मी गानों की धुन पर रंगारंग प्रस्तुतियां पेश की गई। जिसका मौजूद बच्चों के अभिभावकों ने खूब तालियों के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम शुरू होने के कुछ समय बाद पंहुचे मुख्य अतिथि जवाहर सिंह बेढम, रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह और गोविंदगढ़ प्रधान गोपाल चौधरी का विद्यालय चेयरमैन रामसिंह यादव द्वारा पगड़ी पहना दुपट्टा ओढ़ा कर स्वागत किया गया । उसके बाद मुख्य अतिथि जवाहर सिंह बेढम, विधायक सुखवंत सिंह और विद्यालय चैयरमैन रामसिंह यादव द्वारा विद्यालय के होनहार बच्चों और विभिन्न खेलों में प्रदेश स्तर पर, जिला स्तर पर और विद्यालय स्तर पर नाम रोशन करने वाले अभय प्रताप,पार्थ अग्रवाल, युवराज सिंह, साक्षी पटेल,रितिका लखीणा,कृष्टा शर्मा,प्रकृत भटावडा़, निमित्त जैन, चेष्टा गुप्ता व अन्य को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।मंच संचालन अलवर के प्रदीप और कुमारी यशोदा चौहान द्वारा किया गया।
इस दौरान अमन यादव, शमशेर सिंह यादव, रामचरण, प्रधानाचार्य हेमंत कुमार ग्राम पंचायत सरपंच गुलाब सैनी सहित रामगढ़, गोविंदगढ़, सीकरी,नौगावां तहसीलों के अनेक सरपंच, गणमान्य नागरिक और विद्यालय स्टाफ सहित सैकड़ों अभिभावक मौजूद रहे। विद्यालय प्रबंधन की तरफ से समस्त अतिथियों और अभिभावकों के लिए भोजन व्यवस्था भी की गई थी।






