टेबल टेनिस में रुद्रवीर और कोमल चैंपियन
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
अपना संस्थान व नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में 10 जनवरी से आयोजित होने जा रहे हरित संगम पर्यावरण मेले के पूर्व क्रीड़ा भारती के निर्देशन में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। इसी के तहत गुरुवार को नगर निगम स्थित टेबल टेनिस हॉल पर अंडर 15 बालक बालिका वर्ग के मुकाबले हुए। अंडर 15 बालक वर्ग में रुद्रवीर मेहता ने प्रथम अविष पाटनी ने द्वितीय स्थान हासिल किया अंडर 15 बालिका वर्ग में कोमल खोईवाल ने प्रथम लव्या खोईवाल ने द्वितीय स्थान हासिल किया ।
प्रतियोगिता में जिले के लगभग 80 खिलाडी भाग ले रहे है प्रतियोगिता के संचालन में एन आई एस कोच गोपाल माली, एवं शारीरिक शिक्षक राजेश सोमानी, अशोक पोरवाल, ज्योति खटीक, ओमप्रकाश मूंदड़ा, का सहयोग रहा। शुक्रवार 2 बजे से अंडर 19 बालक बालिका एवं पुरुष डबल्स के मुकाबले खेले जाएंगे ।