गोविन्दगढ़ में 14 अप्रैल को होगा श्री श्याम वंदना महोत्सव गणेश जी को दिया प्रथम निमंत्रण

गोविन्दगढ़, (अलवर) गोविन्दगढ़ कस्बे में तृतीय श्री श्याम वंदना महोत्सव 14 अप्रैल को होगा । जिसको लेकर आज कस्बे के गणेश मंदिर में प्रथम निमंत्रण इंदरमल चौरपुरिया ने देकर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
प्रतीक अरोड़ा श्री श्याम बिहारी मित्र मंडल अध्यक्ष ने बताया कि आज कस्बे के गणेश मंदिर में तृतीय श्री श्याम वंदना महोत्सव का प्रथम निमंत्रण गणेश जी को देकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई श्री श्याम वंदना महोत्सव 14 अप्रैल को शाम 7:15 से प्रभु इच्छा तक सीकरी बाईपास रोड स्थित विधायक फॉर्म हाउस , हर्ष टीटी कॉलेज के पास आयोजित होगा जिसमें सौरभ शर्मा कोलकाता से, गौरीसाक्षी वृंदावन से, संदीप मस्ताना कानपुर से ,संजय शर्मा अलवर से अपने मधुर भजनों से श्याम बाबा को रिझाने आएंगे।
इस दौरान इंदरमल चौरपुरिया ,प्रतीक, मनीष,रवि शर्मा , नितिन जैन पीयूष जैन कृष्ण गोपाल सौरभ, सनी जलालपुरिया अमित खेडापति ,त्रिलोक निभेडा वाले,शिवम अरोड़ा, नितिन जैन अभिषेक सिंघल, गौरव गोयल राहुल स्टूडियो ,अभिषेक अरोडा रोहित खण्डेलवाल सहित मण्डल के सभी सदस्य उपस्थित रहे।






