सरिस्का पर्यटन स्थल पर सैलानी की ह्रदय गति रूकने से मौत

अलवर ,राजस्थान
पर्यटक की हृदय गति रुकने से मौत होने पर एक बार फिर सरिस्का अभयारण्य कलंकित होकर दागदार हो गया है । जानकारी अनुसार दिल्ली निवासी मंजुल गुप्ता अपने परिजनों के साथ सरिस्का घूमने आए हुए थे इसी दौरान सरिस्का अभयारण्य के जंगल में लघु शका कर वापस लौट रहे थे रास्ते में अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई परिजनों ने उनको थानागाजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां पर उनकी मौत हो गई इस मामले पर चिकित्सक विकास ठेकड़ा ने बताया कि पर्यटक को सरिस्का प्रशासन के द्वारा भर्ती कराया गया था जिसके परिजन साथ थे शरीर में किसी प्रकार की कोई हलचल नहीं होने के कारण मृत घोषित कर दिया गया ।
- अनिल गुप्ता






