कस्बे के मालाखेड़ा रोड पर गंदे नाले का पानी निकासी ना होने से आमजन परेशान

लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
कस्बे के स्टेट हाईवे मुख्य मार्ग मालाखेड़ा रोड पर आमजन गंदगी व कीचड़युक्त पानी के बीच से निकलने को मजबूर हैं। पिछले काफी समय से नालो का गंदा पानी इस रास्ते पर बह रहा है ।पानी के निकासी का कोई उचित प्रबंध नहीं होने से रास्ते से होकर स्कूली बच्चे एवं मंदिरों को जाने वाले अनुयायियों को रोज कोई ना कोई इस गंदे पानी में अपने साफ सुथरे कपड़े भी नहीं बचा पाते है। ट्रैफिक अधिक होने से आवागमन के साधन तेज तीव्र गति से चलते हैं। कि कीचड़ उछाले बिना निकलते ही नहीं है।
हैरत की बात तो ये है कि इस मुख मार्ग से सभी प्रशासनिक अधिकारी भी इसी रास्ते से आवागमन करते हैं। फिर भी किसी का ध्यान इस ओर नहीं जाता है। सफाई निरीक्षक के राहुल मीणा का कहना है कि मंगलवार को शीघ्र ही मालाखेड़ा रोड नाले की सफाई कराई जाएगी।






