अलावड़ा में विवाहिता कि संदिग्ध परिस्थिति में मौत: पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया, हत्या का मामला दर्ज़

रामगढ़ थाना अंतर्गत अलावड़ा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । इस मामले में मृतक विवाहिता सायदा के पिता मन्नू खां निवासी जयसिंहपुर थाना बदौडामेव ने ससुराल पक्ष के लोगों चाचा और ताऊ और उनकी महिलाएं और उनके बेटों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया । मृतका के पिता ने रामगढ़ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराया की 4 साल पहले उसकी पुत्री की शादी अलावड़ा के अतिमोहम्मद पुत्र स्वर्गीय श्री समी खान के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ शादी कराई थी । उनके दामाद अतिमोहम्मद के माता-पिता बचपन में ही मर गए थे उनके दामाद के चाचा जमाल और ताऊ कमाल जिनमें पांच पुत्र और पुत्रवधू उसकी बेटी मृतक सायदा को इससे की जमीन और मकान को जबरन हड़पने की नीयत से उसकी पुत्री को परेशान और उसके साथ मारपीट करते थे । 2 मई को उनके दामाद अति मोहम्मद ने उसके पास फोन किया कि तुम्हारी पुत्री बेटी बीमार है और उससे मिलने के लिए आ जाओ । दूसरे दिन मेरी बेटी से मिलने के लिए मैं अलावडा पहुंचा जहां पर देखा कि मेरा दामाद घर पर नहीं था थोड़ी देर बाद मेरा दामाद घर पर पहुंचा उसके बाद मेरी बेटी को लेकर हम बड़ौदामेव अस्पताल पहुंचे जहां पर उसकी बोल बंद था उसके बाद उसे अलवर जिला अस्पताल रेफर कर दिया । जहां से उस निजि सानिया हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । रिपोर्ट में लिखा उसका दामाद दिमाग से बीमार है उसी का फायदा उठाकर उसके चाचा और ताऊ ने जमीन को हड़कपने कि नीयत से उसकी बेटे की हत्या कर दी ।पुलिस ने दी गई रिपोर्ट के आधार पर शनिवार देर रात हत्या में मामला दर्ज कर लिया है । पुलिस ने मृतका के शव का मेडिकल के बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम कराकर सड़क परिजनों को सौंप दिया करवाकर शव परिजनों सौंप दिया । थानाधिकारी विजेंद्र सिंह का कहना है कि मृतका विवाहिता के पीहर पक्ष ने चाचा और ताऊ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है । उनका आरोप है कि दामाद दिमाग से कमजोर है इसी का फायदा उठाकर जमीन पर कब्जा करने नीयत से उसकी बेटी की हत्या कर दी । पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की हर एंगल से जांच कर रही है ।






