सड़क पर अतिक्रमण करने वालों से वसूला जुर्माना

लक्ष्मणगढ़ (अलवर ) कमलेश जैन
नगर पालिका की ओर से गठित जुर्माना वसूलने वाली टीम ने आज सोमवार को अपना काम शुरू किया। नगर पालिका की ओर से सड़क पर उतरी टीम के सदस्यों ने अतिक्रमणकारियों से 2450/रुपये जुर्माने के तौर पर वसूला।
आम शिकायत मिलने पर नगर पालिका की ओर से हर वक्त शिकायत रहती थी कि पुलिस बल नहीं मिलने के चलते अभियान नहीं चलाया जा रहा है। इसके बाद पालिका की ओर से खुद ने ही अतिक्रमण के खिलाफ जुर्माना अभियान चलाया । लोगों ने सड़क पर जुर्माना वसूली के लिए पहुंची टीम को देख कर बाजार में हड़कंप मच गया। कुछ लोग हाथ-पांव जोड़ने लगे, तो कई लोग टीम के सदस्यों से उलझ गए हाथापाई पर भी उतारू हो गये। हालांकि, कोई भी इनसे अधिक देर तक उलझ नहीं सके। आज नगर पालिका द्वारा जुर्माना राशि हल्की वसूल कर थोड़ी नरमी दिखाई गयी। जुर्माना राशि पुरानी सब्जी मंडी मेन बाजार चोपड़ा बाजार आदि से वसूल कर हिदायत दी गई। इसअतिक्रमण निरोध दल में हेमंत जांगिड़ विद्युत प्रभारी, चेतराम मीना , सफाई निरीक्षक राहुल मीना ,विकाश शर्मा ,रवि चौधरी,गुलाब मीना , राजेश मीणा ,जितेंद्र कुमार, लोकेश मोनेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
सफाई निरीक्षक राहुल मीणा ने बताया कि टीम को हर दिन निकाला जायेगा। थोड़े दिनों में लोगों को समझ आ जायेगा कि अब बाजार में अतिक्रमण कर काम नहीं किया जा सकता है। आगामी भी टीम द्वारा अभियान जारी रहेगा।






