संस्कृत विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह हुआ आयोजित: शिक्षा के क्षेत्र में किया दान सर्वोत्तम - दीपचंद खेरिया

Feb 5, 2023 - 12:27
 0
संस्कृत विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह हुआ आयोजित: शिक्षा के क्षेत्र में किया दान सर्वोत्तम - दीपचंद खेरिया

खैरथल (अलवर,राजस्थान) कस्बे के राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में विधायक दीपचंद खेरिया के मुख्य आतिथ्य में वार्षिकोत्सव भामाशाह सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल लाल जाट संभागीय संस्कृत शिक्षाधिकारी जयपुर संभाग ने की । जाट ने कहा कि खैरथल के संस्कृत विद्यालय का पूरे प्रदेश में नाम है। संभागीय शिक्षाधिकारी ने अपना संबोधन काव्यात्मक शैली मे प्रस्तुत किया ।
विधायक एवं उपाध्यक्ष किसान आयोग (राजस्थान सरकार ) दीपचन्द खैरिया द्वारा भामाशाह ओमप्रकाश गुप्ता बघेरी वाले द्वारा 5 लाख की लागत से कक्षा कक्ष निर्माण कार्य का उद्घाटन किया । विधायक एवं संभागीय शिक्षाधिकारी ने की ओप्रकाश गुप्ता के साथ श्री योगेश गुप्ता जिन्होनें अपने स्वर्गीय माता पिता की स्मृति में विद्यालय में एक कक्षा कक्ष मय बरामदे का निर्माण करवाया है का भी भामाशाह सम्मान शॉल , साफा व स्मृति चिह्न भेटकर किया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉo उम्मेदसिंह गोदारा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा बताया कि विद्यालय का इस सत्र का 12वीं का परिणाम 100% एवं प्रवेशिका का परिणाम 76 % रहा विद्यालय में भामाशाहों और बच्चों के लिए स्वेटर, जूते जुराब स्टेशनरी वितरण करने वाले खैरथल के सहयोगी बन्धुओं का आभार प्रकट किया ।  मुख्य अतिथि विधायक दीपचन्द खैरिया मे विद्यालय में खैरथल वासियों द्वारा भामाशाह के रूप में सहयोग करने वाले सज्जनों का सम्मान करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किया गया दान सर्वोत्तम होता है अच्छी शिक्षा और संस्कार से युक्त बालक देश का भविष्य हैं। विद्यालय में जो भी आवश्यक कार्य हैं उन्हे प्राथमिकता से पूरा कराया जाएगा । सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दे रहीं है।
संभागीय उपनिरीक्षक दुर्गाप्रसाद शर्मा ने अपने संस्कृत संबोधन से सभी का ध्यान आकर्षित किया ।क़स्बे के आश्रम से सुभाष महात्मा जी द्वारा प्रति वर्ष एक श्रेष्ठ बालक को एक हज़ार का पुरस्कार नक़द दिया जाएगा l विधायक एवं अतिथियों  ने परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने  वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए l संस्था  के पूर्व छात्र  जो वर्तमान में राजकीय सेवाओं में कार्यरत हैं  ने भी पधार कर  अपना सहयोग प्रदान l  संस्कृत गीत , देशभक्ति। गीत एवं  छोटी बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों  ने समां बाँध दिया समारोह में विशिष्ट  के रूप में प्रतिपक्ष  विक्रम सिंह चौधरी , पूर्व प्रधान ओमप्रकाश रोघा ,पीसीसी  सदस्य   गिरीश डाटा , शिवचरण गुप्ता ,पार्षद  रामचंद्र कामरेड पार्षद  मोहन शर्मा ,देशराज जांगिड , करणसिंह ठेकेदार ,राजेंद्र सिंह , पूर्व प्रिंसिपल महावीर जाट ,ईपी निदेशक आज़ाद चौधरी ,पार्षद राहुल पार्षद मनोज , सुल्तान तंवर , हीरालाल चौधरी ,व्यापार महासंघ , मंडी समिति पदाधिकारी , अधीनस्थ  संस्थाओं  के संस्था प्रधान ,विद्यालय  पूर्व छात्र परिषद सदस्य एवं बड़ी संख्या में अभिभावक एवं क़स्बेवासी उपस्थित रहे l  कार्यक्रम का संचालन बेहद शानदार अन्दाज़ में वरिष्ठ अध्यापक राजकुमार दादवानी ने किया l

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है