ढाणी भूराला में लालदास महाराज की द्वितीय पुण्यतिथि पर लगा भंडारा ,झड़ायां धाम के महंत सीताराम दास महाराज सहित संतों हुआ सम्मान

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव )
पचलंगी क्षेत्र के झड़ाया नगर की ढाणी भूराला में दादू दयाल महाराज की अनुकंपा से ब्रह्मलीन संत रामदेव दास व लाल दास महाराज की पुण्यतिथि पर भंडारे का आयोजन किया गया। समाधि पूजन के बाद महाआरती की गई तत्पश्चात प्रसाद का भोग लगाकर भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया। नरेना धाम के महंत द्वारा दादू वाणी के पाठ किए गए। भंडारे में आसपास के कई गांव के ग्रामीणों ने प्रसादी पाई। वही झड़ायां बालाजी आश्रम के महंत सीताराम दास महाराज, ईसरा दास आश्रम धनावता धाम के महंत सांवता राम का पुष्प हार पहनाकर और शाॉल ओढाकर सम्मान किया गया। इस दौरान समाज सेवी मदनलाल भावरिया, महेंद्र सिंह तेतरवाल, मोहरु गुर्जर, शंकर लाल, मोठूराम, बालूराम, भगवाना राम, नंदा राम, पूर्ण सावर, मुकेश सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।






