श्रमिक दिवस पर संवैतनिक अवकाश घोषित कर श्रमिकों को सहयोग करें प्रदान - श्रम आयुक्त

भरतपुर, (25 अप्रैल/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) परम्परा के अनुसार श्रमिकों द्वारा प्रतिवर्ष 1 मई को सद्भावना एवं हर्षाेल्लास के साथ ‘श्रमिक दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
संभागीय संयुक्त श्रम आयुक्त संकेत मोदी ने बताया कि हर वर्ष की भांति आगामी 1 मई गुरूवार को सद्भावना एवं हर्षाेल्लास के साथ ‘श्रमिक दिवस’ मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस दिवस को अधिक से अधिक संख्या में श्रमिक अपने साथी श्रमिकों एवं परिजनों के साथ मना सकें। उन्होंने इस उद्देश्य से जिले के समस्त औद्योगिक एवं वाणिज्यिक संस्थानों के नियोजकों से तथा जिले के सार्वजनिक उपक्रमों के प्रबन्धकों से अपील की है कि वे 1 मई, 2025 को संवैतनिक अवकाश घोषित कर श्रमिकों को यह दिवस मनाने में सहयोग प्रदान करें।






