मतदाता सूची अद्यतन के लिए राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित
मतदाता सूची अद्यतन में सहयोग के लिए राजनैतिक दल बीएलए नियुक्त करें

भरतपुर, (28 फरवरी/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अभिकर्ता (बीएलए) की नियुक्ति करने के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी घनश्याम शर्मा ने बताया कि जो पात्र व्यक्ति अभी तक भी मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं हो पाया है उनको निरन्तर अद्यतन के दौरान पंजीकरण करवाने के लिए ऑफलाईन/ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्ति संबंधित बूथ लेबल अधिकारी से सम्पर्क करके भी नाम जुड़वाने ,हटवाने एवं संशोधन हेतु आवेदन कर सकते है एवं ऐसे मतदाता जो आगे की अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2025 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करेगे वो भी बीएलओ या वीएचए एप के माध्यम से अग्रिम आवेदन दर्ज कर सकते है। उन्होंने विशेष योग्यजनांे का पंजीकरण 40 प्रतिशत से अधिक द्विव्यांगता वाले विशेष योग्यजनों की मतदाता सूची में फ्लेगिंग, महिलाओं का शत्-प्रतिशत पंजीकरण, सभी पात्र ट्रांसजेंडर एवं श्रमिक/सैक्स वर्कस/थर्ड जेन्डर/बेघर/घुमुन्तू मतदाता का पंजीकरण, सर्विस वोटर एवं अप्रवासी भारतीय का शत्-प्रतिशत पंजीकरण करने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए राजनैतिक दलों से सहयोग हेतु आग्रह किया।
बैठक में राजनैतिक दलों को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अभिकर्ता की नियुक्ति के संबंध में निर्देश तथा बीएलए के कर्तव्यों को विस्तार से अवगत कराया गया कि प्रत्येक मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल अपने अध्यक्ष या सचिव या किसी अन्य पदाधिकारी के माध्यम से एक जिला प्रतिनिधि को बूथ स्तरीय एजेंट नियुक्त करने के लिए अधिकृत करेगा। उन्होंने बताया कि राजनैतिक दल एक जिले में एक से अधिक व्यक्तियों को अधिकृत कर सकती है तथा किसी चरम स्थिति में, अलग-अलग प्रतिनिधियों को प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के लिए बीएलए नियुक्त करने के लिए अधिकृत किया जा सकता है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए एक बूथ लेवल अभिकर्ता की नियुक्ति की जानी है बीएलए को जिस भाग के लिए नियुक्त किया जा रहा है वह उस भाग का मतदाता होना चाहिए। एक बीएलए को एक से अधिक भाग के लिए तभी नियुक्त किया जा सकता है जब कि सभी भागो का मतदान केन्द्र एक ही परिसर में स्थित हो। बूथ लेवल ऐजेन्ट एक दिवस में 10 फार्म बीएलओ को प्रस्तुत कर सकता है एवं बूथ लेवल ऐजेन्ट नये मतदाताओं को मतदाता सूची में जुडने के लिए प्रेरित करेगां।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी के मनीष, जितेन्द्र शर्मा व वीरेन्द्र सिंह, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के योगेश सिंघल, आम आदमी पार्टी जितेन्द्र कुमार, सीपीआई से जितेन्द्र कुम्भज व निर्लेप मिश्रा मौजद रहे।






