बाबा बोझे वाले का भंडारा व मेला 26 मई को माजरी खोला गाँव में होगा आयोजित

सोडावास. (मयंक जोशीला) सोडावास के समीप माजरीखोला गांव में 26 मई सोमवार प्रात 10 बजे से भंडारे व मेले का आयोजन होगा। 25 मई रविवार रात्रि 8:15 बजे से बाबा का जागरण होगा। 26 मई सोमवार प्रात 7:15 बजे हवन पूजन व भंडारा प्रसादी 10:15 बजे शुरू होगी। बाबा बोझेवाले कमेटी फतेहपुरा, ईश्वरसिंहपुरा, थनवास, मोनपुर ठकरान,माजरी खोला एवं ग्रामीणों के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नरसिंह यादव सरपंच ग्राम पंचायत बिचपुरी करेंगे एवं मंच का संचालन राजवीर सिंह चौहान करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ललित यादव विधायक मुंडावर एवम विशिष्ट अतिथि अंकुश छिल्लर समाजसेवी, इंद्र यादव भाजपा युवा नेता, नरसिंह यादव सरपंच बिचपुरी, राजपाल प्रधान, राजेंद्र यादव पूर्व चेयरमैन कृषि उपज मंडी खैरथल, सत्यवान सरपंच कागसर,अनिल शर्मा सरपंच माजरीखोला होंगे। मेले व भंडारे में गायक कलाकार तरुण बालियांन एंड पार्टी अलीगढ़, सुरेश बेनीवाल, बिजेंद्र मोर, टीना पटौदी, पूजा राव मनीषा मरजानी डांसर, छाया चौधरी डांसर बाबा के भजनों का गुणगान करेंगे।






