विद्यालय भवन की साफ सफाई कर पेड़ पौधों में डाला पानी

सकट. (अलवर) कस्बे के पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर के दौरान शुक्रवार को विद्यालय के कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं के द्वारा विधालय भवन, धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई की व पेड़ पौधों की सार संभाल कर उनमें पानी डाला गया साथ ही विधार्थीयो ने विधालय भवन का सौंदर्यकरण भी किया। शिविर प्रभारी श्रीकृष्ण मीना ने बताया कि समाज सेवा शिविर के माध्यम से देश की युवा शक्ति को पूर्णतया समाज सेवा की सृजनशील धारा की और उन्मुख किया जा सकेगा। साथ ही शिविर की मुख्य गतिविधियों में विद्यार्थियो द्वारा समाज सेवा में सहभागिता निभाना, राष्ट्रीय एकता एवम सांप्रदायिक सद्भाव परिवार कल्याण, पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण, साक्षरता के प्रति जागृति, उपभोक्ता संरक्षण, अंधविश्वासों का उन्मूलन, विधालय भवन का सौंदर्यकरण, सार्वजनिक स्थल की साफ सफाई इत्यादि गतिविधियो को विद्यार्थी अपने जीवन में अपना सकेंगे। वही विधार्थी गांव की प्राचीन धरोहर को बचाने में अपनी अहम् भूमिका निभा सकेगे। शिविर समापन के मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा, दल प्रभारी व्याख्याता दिनेश चंद सैनी, वरिष्ठ अध्यापक गुरु सहाय सैनी, राजेंद्र मीना, उदय सिंह सैनी, कमलेश कुमारी मीना, गंगा सहाय मीना, धमेंद्र जैमन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट






