सागरानंद महाराज की पुण्यतिथि पर लगाया भंडारा

बहरोड़ (मयंक जोशीला) कस्बे के ग्राम काँकरछाजा आश्रम में मंगलवार को सागरानंद महाराज की पुण्य तिथि पर 19वां भंडारा लगाया गया। जानकारी देते हुए आश्रम के पुजारी रामानंद सागर महाराज ने बताया कि स्वामी सागरानंद महाराज की पुण्यतिथि मनाई गई है। इस दौरान भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर प्रसादी पाई। भण्डारे में महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्थाएं की गई थी। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे






