हाईवे पर कंटेनर रोड किनारे खड़े डंपर से टकराया

बहरोड़ (मयंक जोशीला) शाहजहांपुर वाणिज्य कर चेक पोस्ट के पास गुरुवार रात को दिल्ली से जयपुर जा रहा एक कंटेनर रोड किनारे खड़े डंपर से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंटेनर डिवाइडर पर चढ़ गया। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पेट्रोलिंग ड्यूटी इंचार्ज प्रमोद कुमार ने घटना की जानकारी दी। हादसे में कंटेनर चालक घायल हो गया। एम्बुलेंस की मदद से उसे शाहजहांपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। चालक को गंभीर चोटें नहीं आईं। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क किनारे कर यातायात सुचारू किया गया। क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाया जा रहा है। गनीमत रही कि कंटेनर दूसरी तरफ के रोड पर नहीं पहुंचा, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था।






