अधिवक्ताओं ने न्यायालय के सामने दिया धरना: 29 फरवरी तक न्यायिक कार्य स्थगित रखने का लिया निर्णय
लक्ष्मणगढ़ (सीकर) अभिभाषक संघ अध्यक्ष प्यारेलाल मीणा को राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा शोक सभा आयोजन किये जाने पर नोटिस से तलब करने पर राजस्थान संघर्ष समिति के आह्वान पर कोटपूतली अभिभाषक संघ की आपातकाल बैठक बुलाई गई। जिसमें सर्वसम्मति से आगामी 29 फरवरी तक न्यायिक कार्य स्थगित रखने का निर्णय लिया गया। वहीं अपर जिला एवं सत्र न्यायालय के सामने अधिवक्ताओं ने धरना दिया। इस दौरान अध्यक्ष एड. दयाराम गुर्जर, उपाध्यक्ष एड. सुशील यादव, महासचिव एड. हेमंत शर्मा, कोषाध्यक्ष एड. ज्योति शर्मा, एड. सागरमल शर्मा, एड. जितेन्द्र रावत, एड. राजेन्द्र रहीसा, एड. चेतराम रावत, नीरज कुमावत, कैलाश कसाना, हजारीलाल यादव, महेश सराधना, सत्यवीर पायला, कृष्ण कुमार, नवीन यादव, अमरसिंह चौधरी, सुशील शर्मा, राजकुमार मण्डोवरा, अमरसिंह, राजेश चौधरी समेत बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन :- अधिवक्ताओं ने सोमवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर एड. मोहनलाल अहीर हत्याकांड के मुल्जिमान को कठोर सजा दिलाने व परिजनों को आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि भीलवाड़ा जिले के ग्राम तख्तपुर निवासी एड. मोहन लाल अहीर शहर से अपने गांव आ रहे थे। तभी सरकारी स्कूल के पास बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रोक कर अपनी गाड़ी में बैठाकर जंगल में ले जाकर उनकी निर्मल पिटाई की तथा वापस गाड़ी से रोड़ पर डाल गये। पुलिस ने उनको भीलवाड़ा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें उदयपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ईलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। अधिवक्ताओं ने राज्य सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व 50 लाख रूपयों की आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग की है। इस दौरान अभिभाषक संघ अध्यक्ष दयाराम गुर्जर, उपाध्यक्ष सुशील यादव, सचिव हेमंत शर्मा, कोषाध्यक्ष ज्योति शर्मा, राजेन्द्र रहीसा, मनीष मुक्कड़, सत्यवीर पायला, महेश सराधना, राजाराम रावत, मनीष यादव समेत अनेक अधिवक्तगण मौजूद रहे।