गोविन्दगढ़ में दो सत्र बीत जाने के बाद भी 8000 नोनीहालों को नहीं मिला यूनिफॉर्म सिलाई का पैसा
पीईईओ दे रहे अलग-अलग कारण,

गोविन्दगढ़, (अलवर) राजस्थान सरकार ने नोनीहालों के लिए नि:शुल्क यूनिफॉर्म की योजना का तोहफा दिया साथ ही सिलाई के लिए 200 रुपए भी देने का तोहफा दिया। लेकिन अलवर जिले की गोविन्दगढ़ ब्लॉक में अभी तक बच्चों को यूनिफॉर्म की सिलाई के पैसों का इंतजार है। वही जानकारी करने पर पता चला कि सत्र 24- 25 में बजट आने पर भी यूनिफॉर्म का पैसा नहीं डाला गया।
दो सत्र बीत जाने पर भी नही हुआ भुगतान-
सरकार ने मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म योजना 2023-24 के तहत गोविन्दगढ़ ब्लॉक के सरकारी विद्यालयों के कक्षा 8 तक के 13224 नौनिहालों को यूनिफार्म सिलाई के लिए 200 रुपए देने की सौगात तो दी लेकिन दो सत्र बीत जाने के बाद भी ब्लॉक के 8122 बच्चें इस राशि से वंचित है और खातों में पैसा आने का इंतजार कर रहे है। वही 5102 बच्चों को ही इसका लाभ मिल सका है।
PEEO क्षेत्र में एक भी विद्यार्थी को नही मिला लाभ -
गोविन्दगढ़ ब्लॉक के 25 PEEO क्षेत्र में से फाहरी ,खोरपुरी, इन्दपुर ,बारोली, बुटियाना, दोंगड़ी,इटेडा , खरसनकी, मालपुर, मौलिया, नसवारी, न्याणा, रोणपुर क्षेत्र के विद्यालयों में विद्यार्थियों को राजस्थान सरकार की यूनिफॉर्म योजना के तहत सिलाई का 200 रुपए का भुगतान नहीं मिला है।
बजट का बताया अभाव -
राजस्थान सरकार की यूनिफॉर्म योजना के तहत नोनीहालों की यूनिफॉर्म की सिलाई के लिए दिए जाने वाले 200 रुपए के भुगतान को लेकर खोरपुरी, फाहरी,इंदपुर, दोंगड़ी, रोणपुर के PEEO ने बजट का अभाव बताया है जिस कारण से नोनीहालों को भुगतान नहीं हो पाया है। वही अन्य PEEO ने तकनीकी कमी, बैंक खाता आधार और जनाधार प्रमाणिकता एवं गलत खाता दिया जाना कारण बताया है। लेकिन जिन विद्यालयों में एक भी बालक को इस योजना का लाभ नहीं मिला वहां ये सभी कारण बेमानी लगते हैं।
गोविंदगढ़ ब्लॉक में यूनिफार्म सिलाई की राशि का जिन पीईईओ और यूसीईईओ की ओर से बच्चों को भुगतान नही किया है उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। - विश्वजीत मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोविन्दगढ़






