बयाना में फिर निकले 8 कोरोना पोजिटिव

Jun 28, 2020 - 00:32
 0
बयाना में फिर निकले 8 कोरोना पोजिटिव

बयाना भरतपुर

बयाना 27 जून। बयाना कस्बे में फिर से कोरोना का जिन्न जाग जाने के बाद आज 8 जनों की कोरोना पोजिटिव रिपोर्ट आई। जिससे कस्बे में काफी हलचल मच गई वहीं प्रशासन व मेडीकल विभाग की ओर से सतर्कता बढा दी गई।  पिछले सप्ताह में भी इससे पहले केनरा बैंक के पांच बैंक कर्मियों सहित डेढ दर्जन लोगों के कोरोना पोजिटिव रिपोर्ट पाई गई थी। जिससे बैंक कर्मीयों सहित इन लोगों के सम्पर्क में आए अन्य लोगों में काफी बैचेनी बनी हुई थी। इधर मेडीकल विभाग की ओर से भी कोरोना पोजिटिव पाए गए। लोगों की कांटैक्ट हिस्ट्री तैयार कर उनकी सूची भी बनाने के साथ ही सैम्पलिंग व जांच रिपोर्ट तैयार करने का काम शुरू किया गया है। शनिवार को कस्बे के कल्याण कोलोनी निवासी पांच जनों के कोरोना पोजिटिव रिपोर्ट पाई गई है। यह सभी लोग वस्त्र व्यवसायी एक ही परिवार के बताए है।  इस परिवार में से एक युवक की तीन दिन पूर्व जयपुर में इलाज के दौरान जांच कराए जाने पर कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आई थी। जिसके बाद उसके अन्य परिजनों की भी सैम्पलिंग कराकर कोरोना जांच कराई गई थी। ज्ञात रहे इस परिवार के दो सदस्य पांच दिन पूर्व यहां के हिण्डौन रोड पर बाईक दुर्घटना में घायल होने पर उन्हें उपचार के लिए जयपुर ले जाया गया थ। जहां इन दोनों चाचा भतीजों की कोरोना जांच में एक जना कोरोना पोजिटिव व एक जने की नेगेटिव रिपोर्ट आई थी। परिजनों के साथ इस एक जनें की भी पुनः जांच कराए जाने पर अब यह भी कोरोना पोजिटिव पाया गया। इसके अलावा यहां के अस्पताल में कार्यरत एक संविदाकर्मी के कोरोना पोजिटिव पाए जाने के बाद उसके होस्पीटल स्टाफ के कुछ कार्मिको व संविदाकर्मी के परिजनों की सैम्पलिंग कराई गई थी। जिसकी आज आई जांच रिपोर्ट में अस्पताल स्टाफ का एक कार्मिक व इस संविदाकर्मी के माता, पिता कोरोना पोजिटिव पाए गए है। ज्ञात रहे तीन माह पूर्व कोरोना होट स्पोट बने बयाना में शुरूआत में 107 जने व अब तक 135 जनें कोरोना पोजिटिव पाए गए है। जिनमें से 116 जनें रिकवर होकर स्वस्थ हो चुके है। शनिवार को 8 जनों की कोरोना पोजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें आईसोलेशन सेंटर में भेजा गया है। इधर आज बयाना के राजकीय अस्पताल में पुलिस स्टाफ व अन्य कोरोना वाॅरियर्स सहित 30 जनों के सैम्पल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजे गए है।  

बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow