अवैध हथियार रखने के मामलें का फरार आरोपी गिरफ्तार
कैथवाडा,भरतपुर
भरतपुर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशन में वांछित और फरार अपराधियों की धरपक्कड़ हेतु चलायें जा रहे अभियान में कैथवाडा पुलिस ने एक फरार अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है
भरतपुर जिले के थाना कैथवाडा में दिनांक 27 दिसम्बर 2022 को विश्वामित्र स.उ.नि.को गश्त के दौरान जरिये मुखविर सूचना मिली की गांव घौंघोर थाना कैथवाडा निवासी मजलिस पुत्र सुभान जाति मेव के मकान पर अवैध हथियार मिल सकता है। इस सूचना पर स.उ.नि. मय जाप्ता द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सांकेतिक व्यक्ति के मकान पर दबिश दी तो उक्त व्यक्ति मजलिस पुलिस को बावर्दी आता देख भाग गया था। पुलिस द्वारा मकान की तलाशी ली तो तूडे के कमरे से 1 अवैध देशी कट्टा मय 17 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं 4 लाख 30 हजार रूपये नकद मिले थे। पुलिस द्वारा अवैध हथियार मय कारतूस व रूपयों को जब्त कर थाना कैथवाडा पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया था। प्रभूदयाल स.उ.नि. द्वारा बाद अनुसंधान उक्त मामले के फरार आरोपी मजलिस पुत्र सुभान जाति मेव उम्र 58 साल निवासी घौघोर थाना कैथवाडा को गिरफ्तार किया है।