अलवर जिला कलेक्टर ने किया रामगढ़ सीएचसी का औचक निरीक्षण: कमियों को लेकर चिकित्सा अधिकारी को दिए दिशानिर्देश
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/ अमित भारद्वाज) शनिवार को अलवर जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र सोनी ने दोपहर करीब 2:00 बजे रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया कलेक्टर के निरीक्षण को लेकर चिकित्सालय में अफरा-तफरी मच गई जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र सोनी ने सभी वार्डों में जाकर मरीजों से चिकित्सा संबंधित जानकारी लेते हुए राज्य सरकार के द्वारा चलाई गई योजनाओं से अवगत कराया कराया और जिन जिन योजनाओं से मरीजों को मिलने वाला फायदा है उनसे भी मरीजों को जानकारी दी
इस मौके पर चिकित्सालय में जो कमियां दिखाई दी उन सभी कमियों को जल्दी पूरा करने के लिए चिकित्सालय के मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित राठौड़ को दिशा निर्देश देते हुए बताया कि जो भी कमियां चिकित्सालय में दिखाई दे रही है उनको जल्द ही पूरा करें और आमजन को मिलने वाली सभी योजनाओं से अवगत कराएं मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई गई चिरंजीवी जीवन बीमा योजना के बारे में भी अवगत कराया इस मौके पर उपखंड अधिकारी अमित वर्मा रामगढ़ ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी अमित राठौड़ सहित अलवर उप चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश बेरवा डॉक्टर लतीफ खान डॉक्टर बाबू लाल यादव मधु शर्मा प्रेम शर्मा सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे