नौगावाँ मे भूमि विवाद मे एक ही परिवार मे हुआ खूनी संघर्ष:18 गंभीर घायल -2 की मौत

Jun 26, 2023 - 19:00
Jun 26, 2023 - 19:59
 0
नौगावाँ मे भूमि विवाद मे एक ही परिवार मे हुआ खूनी संघर्ष:18 गंभीर घायल -2 की मौत

नौगावाँ ,अलवर (छगन चेतिवाल)
नौगावा मे  शेरपुर गेट के समीप पुरानी जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष मे दोनों पक्षो के बीच जमकर लाठी फरसी और तलवार चली जिसमे दोनों पक्षों के लगभग महिलाओं सहित 18 व्यक्ति हुए गंभीर घायल अलवर इलाज के दौरान नौगांवा निवासी मंगतू (45) व ब्रेजेश उर्फ बिरजी (40) पुत्र श्रवण की मौत हो गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीन को लेकर काफी समय से एक हीं परिवार के दो पक्षो के बीच विवाद चल रहा था। एक पक्ष की तरफ से जमीन पर कोर्ट से स्टे लिया हुआ था।  लेकिन कोर्ट ने फैसला दूसरे पक्ष के हक़ मे दिया था। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे दूसरा पक्ष जमीन के जुताई के लिए खेत पर गया था की तभी वहाँ दोनों पक्षो के बीच गाली गलौच होने लगी। बात इतनी बढ़ गई की दोनों पक्षो ने एक दूसरे के ऊपर लाठी डंडो व फरसी से हमला कर दिया।
वही घायल परिवार के लोगों ने बताया कि उनकी गांव में ही जमीन है, जो पूर्वजों की है। खेत में चबूतरा और मंदिर बनवाया था। लेकिन, दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे तोड़ दिया था। मामला कोर्ट में भी चल रहा है।लेकिन, सोमवार को जब ये सभी लोग अचानक से खेत में आ गए और खेत जोतने लगे। इस पर हम लोगों ने मना किया तो लाठी, फर्सी और हथियार से हमला कर दिया।
 हमले मे 18 लोग गंभीर घायल हो गए। सूचना पर नौगावा थाना पुलिस मौके पहुंची और गंभीर घायलो को स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र नौगावा लेकर आई। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अलवर रैफर कर दिया गया ।  दोनों भाइयों को अलवर हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां मंगतू ने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया जबकि ब्रजेश ने इलाज के दौरान हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से रिपोर्ट नहीं दी गई है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................