डीएसपी कार्यालय का निर्माण जल्द ही होगा शुरू, अस्थाई रूप से सामुदायिक भवन पर चलेगा डीएसपी कार्यालय
कठूमर,अलवर (अशोक भारद्वाज)
कठूमर कस्बे में शनिवार को पहुंचने पर अलवर एसपी आनंद कुमार ने कहा कि थाने आबादी क्षेत्र में होने चाहिए जिससे सभी लोगों को सुरक्षा प्रदान होती है। अपराधियों से भय व्याप्त होता है। पुलिस थाने दूर होने के चलते निर्धन लोगों सहित सभी परिवादियों को समय व धन का अपव्यय होता है। डीएसपी कार्यालय के लिए जगह का अवलोकन करने शनिवार को कठूमर आते एस पी आनंद कुमार ने कहा कि और डीएसपी भवन निर्माण के लिए 3:30 करोड़ रुपए सेंशन हो चुका है। और पुराने पुलिस थाने को डैमेज कर इसके स्थान पर नया भवन बनाया जाएगा वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर ग्राम पंचायत कठूमर के सामुदायिक भवन में डीएसपी कार्यालय चलाया जाएगा। इस अवसर पर एसपी ने सामुदायिक भवन का भी जायजा लिया। एसपी आनंद कुमार ने बहतुकला थाने के लिए चिन्हित जगह का भी जायजा लिया। इस अवसर डीएसपी अशोक चौहान, कठूमर सरपंच शेर सिंह मीणा, पंचायत समिति सदस्य पिंकू शर्मा, कठूमर एसएचओ चंद्रशेखर शर्मा, बहतुकला एसएचओ हनुमान सहाय भी मौजूद थे। इस अवसर पर कस्बेवासियों की ओर से एसपी का स्वागत भी किया गया।