पुलिस मुक़दमे से डरे दरीब वासियो ने अवैध बजरी दोहन पर कार्यवाही की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

संगीन अपराध में शीघ्र गिरफ्तार होंगे अभियुक्त - एसपी

Feb 18, 2022 - 11:48
 0
पुलिस मुक़दमे से डरे दरीब वासियो ने अवैध बजरी दोहन पर कार्यवाही की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) ईरांस दरीबा ग्राम में कोठारी नदी के पेटे में अवैध बजरी दोहन को रोकने के लिए चारभुजा समिति के सचिव महेंद्र विश्नोई के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामवासियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदेशन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा आरोप है। कि पिछले एक साल से बजरी का काम करने वाले मनीष जाट, शंकर जाट, लादू जाट, पप्पू विश्नोई, हरजी नायक, बालु बावरिया ने मिलकर एक दिन में तीन सौ ट्रोली बजरी नदी से मशीनों के जरिये दोहन कर रहे है। इस कारण भूगर्भित जल पर असर पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों ने विभाग को फोन और मौखिक रूप से शिकायत भी की। बताया गया कि दरीबा कोटड़ी ग्राम का सीमांकन नहीं था इस कारण ग्रामीण और बजरी वाले अपना क्षेत्र बताकर झगड़ा करते थे। 15 फरवरी को दरीबा ग्राम समिति ने तहसीलदार को पत्र लिखकर सीमांकन भी कराया ग्रामीणों ने बजरी माफियाओं को फोन कर सूचित कर दिया कि यह क्षेत्र उनका राजस्व क्षेत्र है इस पर अवैध बजरी दोहन नहीं करें।

ग्रामीणों का कहना था। कि माइनिंग विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करने पर अपने स्तर पर नदी में बजरी की रखवाली के लिए गांव के व्यक्तियों ने चारभुजा समिति बनाकर रखवाली करना शुरू कर दिया। कुछ युवक 15 फरवरी की रात बजरी की निगरानी कर रहे थे। इसी दौरान मनीष जाट ने नदी में बजरी दोहन के लिए जेसीबी मशीन उतार दी जिसे ग्रामीणों ने घेर लिया।

पुलिस का कहना है दरीबा के लड़कों ने पुलिस पर पथराव किया ।तथा जेसीबी को आग लगा दी । सीमांकन के बाद ये लोग नदी में बजरी निकालने की एवज़ में दो सौ रुपए प्रति ट्रेक्टर की माँग कर रहे थे जो उन्हें नहीं मिल रहा था। पुलिस  ने इस मामले में दरीबा के सौ से अधिक लड़कों को विभिन्न धाराओं के मुकदमे में आरोपी बनाया है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए आज पुलिस गाँव में पहुँची जिससे हड़कम्प मच गया। समिति का कहना है की आगज़नी और पथराव में दरीबा के ग्रामीणों का कोई हाथ नही है। पुर थाना पुलिस दरीबा आकर ग्रामीणों को जबरन परेशान कर रही है। इससे भय का माहौल है।

  • पुलिस जाँच कर रही है

आशीष मोदी (जिला कलेक्टर) का कहना है कि:- इस मामले में पुलिस जाँच कर रही है। अवैध बजरी दोहन के मामले में खान विभाग कार्यवाही करेगी। ग्राम सीमा का विवाद बताया जा रहा है!

  • जल्दी गिरफ्तार होंगे सभी आरोपी

आदर्श सिद्धू (पुलिस अधीक्षक) का कहना है कि:- दरीबा में आगजनी, पुलिस के पथराव और सरकारी सम्पति को नुकसान करने के नामजद आरोपियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है