पॉलिथीन को दूर भगाएं, पॉलिथीन के विकल्प अपनाएं

Jun 20, 2023 - 17:20
 0
पॉलिथीन को दूर भगाएं, पॉलिथीन के विकल्प अपनाएं

गुरला,भीलवाडा ( बद्री लाल माली)
गुरला:-भीलवाड़ा राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा के तहत कुडोज किड्स स्कूल गायत्री नगर में संचालित स्काउट ट्रुप, गाइड कंपनी, कबपैक, बुलबुल फ्लॉक ने आज पॉलिथीन के विरुद्ध अभियान के तहत सहायक राज्य संगठन आयुक्त मंडल अजमेर विनोददत्त जोशी के मुख्य आतिथ्य एवं सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) एवं सचिव स्काउट गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा प्रेम शंकर जोशी की अध्यक्षता तथा समाजसेवी एडवोकेट हंसराज यादव के विशिष्ट आतिथ्य में पॉलिथीन के विरुद्ध जनजागृति कार्यक्रम आयोजित किया। स्कूल की गाइड कैप्टन मधुबाला यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि अभियान के तहत स्काउट गाइड ने विद्यालय परिसर एवं अपने क्षेत्र के गली मोहल्ला से समस्त पॉलिथीन इकट्ठा कर उसे प्लास्टिक की बोतलों में भरकर पॉलिथीन ब्रिक्स बनाई।  1 लीटर प्लास्टिक की बोतल में 500 से 600 ग्राम पॉलिथीन की थैलियां भरी गई है। स्काउट गाइड द्वारा बनाई गई 101 पॉलीथिन ब्रिक्स का अवलोकन करते हुए मुख्य अतिथि जोशी ने कहा कि हमें अपने जीवन से पॉलिथीन को दूर भगाना हैं, एवं पॉलीथिन के विकल्प अपनाना है। प्लास्टिक की थैली की जगह कपड़े या कागज की थैली, यूज एंड थ्रो गिलास, चम्मच, प्लेट की जगह स्टील, तांबे तथा चीनी के गिलास, चम्मच, प्लेट का उपयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में स्काउट गाइड को प्रोत्साहित करने के लिए पॉलिथीन ब्रिक्स प्रतियोगिता की घोषणा की गई जिसमें अपने घरों, गली मोहल्लों से पॉलिथीन की थैलियां इकट्ठा कर 1 लीटर की बोतल में अधिकतम प्लास्टिक की थैलियां भरने वाले स्काउट गाइड को ब्रिक्स के वजन के आधार पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम में अंजना शर्मा, दुर्गा राणावत, नंद कवर, मनीषा साहू, निकिता, डिंपल शर्मा आदि उपस्थित थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................