दुकान निर्माण के दौरान ईंट ढोते वक्त छत के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाईन से लगा करंट: वृद्ध मजदूर की मौत
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग कस्बे में कामा रोड स्थित एक दुकान पर निर्माण कार्य के दौरान कार्य करते वक्त करंट लगने से एक वृद्ध मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी रेफरल चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
बताया जाता है कि ड़ीग कामा रोड़ पर चल रहे दुकानों के निर्माण के दौरान रविवार की सुबह दुकान की छत्त पर ईंट ढोते समय पास होकर गुजर रहे विद्युत तारों से अचानक करंट लगने से बेलदारी कर रहा अमृत सिंह 50 बर्ष पुत्र भगवत सिंह जाट निवासी गांव बंधा चोथ थाना खोह छत्त से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसे उपचार के लिए रेफरल चिकित्सालय में दाखिल कराया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई । शहर कोतवाली प्रभारी राजेश पाठक के अनुसार इस संबंध में मृतक के छोटे भाई ने पुलिस को अपनी मर्ग रिपोर्ट दी। बताया है कि उसका बड़ा भाई अमृत सिंह रविवार की सुबह गांव से ड़ीग मजदूरी करने गया था जहां ईट ढोते वक्त अचानक करंट लगने से नीचे गिर कर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।