ईमाम हुसैन की याद में निकाले ताजिये व जुलूस
अंता (शफीक मंसूरी) हजरत ईमान हुसैन की शहादत की याद में मुस्लिम समाज द्वारा शनिवार को ताजिये निकाले गए। हकीम साहब की मस्जिद व इमाम चोक से परम्परागत रूप से दो ताजिये निकाले गए । इस दोराम मातमी धुनें बजाकर मातम मनाया गया। इस अवसर पर अलम के साथ जुलूस निकाला गया । जो खाई पाड़ा मोहल्ले से शुरु होकर भूरा कुआ, सीएडी चौराहा, कोटा बारां रोड़, ईमाम चौक होता हुआ वापस इसी मार्ग से खाइपाड़ा मोहल्ले में पहुंचा जहां ताजिये को सलामी के साथ समापन हुआ । जुलूस के दौरान अखाड़े बाजों द्वारा हैरतअंगेज करतबो का प्रदर्शन किया गया वहीं अखाड़े बाजों ने बेहतरीन करतब दिखाए दोपहर बाद हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने दोनों ताजियों को सलामी दी गई वहीं देर शाम नागदा स्थित बादल महल कालीसिंध नदी में ताजियों को ठंडा किया गया, एसडीएम दीपक महावर, पुलिस उपअधीक्षक विजय कुमार, नगर पालिका चेयरमैन मुस्तफा खान, थानाधिकारी राम लक्ष्मण गूजर, सहित प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर चाक चौबंद व्यवस्था की गई।