अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष के उपलक्ष् में चल रहे साप्ताहिक कार्यक्रमो में एबीवीपी नगर सम्मेलन हुआ संम्पन
अंता (बारां, राजस्थान/शफीक मंसूरी) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष के उपलक्ष् में चल रहे साप्ताहिक कार्यक्रमो में आज अंता नगर इकाई पर नगर सम्मेलन नगर मंत्री शुभम सैनी के नेतृत्व में गुरुवार को कस्बे के निजी रिसोर्ट कृष्णा मेर्रिज गार्डन आयोजित हुआ। कार्यक्रम में प्रान्त विशेष आमंत्रित सदस्य दिनेश शर्मा द्वारा मा सरस्वती जी व स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर दिवप्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
नगर उपाध्यक्ष अंशुल नागर ने बताया कि प्रथम सत्र में प्रान्त के विशेष आमंत्रित सदस्य दिनेश शर्मा ने अभाविप इतिहास व उद्देश्य एवं आयाम कार्य, गतिविधियों के बारे में बताया। द्वितीय सत्र में प्रान्त खेल सह संयोजक प्रवीण शर्मा ने सक्षम इकाई व छात्रसंघ चुनाव पर चर्चा करते हुए नगर कार्यकारणी की घोषणा की। जिसमे नगर मंत्री पुनः शुभम सैनी को बनाया गया।
साथ ही नगर में कार्यकारणी नगर सह मंत्री कमल सुमन, नितेश प्रजापति, अंशुल नागर,अहाना, नगर SFD सयोंजक लोकेश मीणा,सह संयोजक अभिषेक सुमन, शिवम धाकड़, नगर SFS संयोजन रामावतार गुर्जर, सह संयोजक विकास सुमन, नगर कलां मंच सयोजक अनिल सुमन, सह संयोजक निक्कू मालव, महावीर वाल्मीकि, नगर खेल सयोजक दिनेश मालव, सह संयोजक सुनील गौड़, अजय मीणा, नवीन गौड़ को नवीन जिम्मेदारी दी गयी। कार्यक्रम में पुनीत कुमावत, हेमंत कुमावत, हेमंत कुमावत, रघुनंदन मेहरा, सहित अन्य मौजूद रहे।