बानसूर में हर्षोल्लास के साथ निकली गणगौर की सवारी
बानसूर,अलवर(सुनील कुमार)
बानसूर में गणगौर का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान सुहागन महिलाएं तथा नवविवाहित युवतियां सोलह सिंगार कर गणगौर माता की पूजा अर्चना करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र घर में सुख शांति की कामना की जाती है। सुबह नवविवाहित युवतियां फूल,दूब आदि तोडकर लाती है और गणगौर तथा इशर भगवान् की पूजा अर्चना की जाती है। 16 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार पर नवविवाहित युवतियां अपने घर परिवार के सुख शांति तथा पति की लंबी उम्र की कामना करती है तो सुहागन महिलाएं अपने बच्चों की लंबी उम्र की कामना करती हैं। इसके पश्चात गणगौर और ईसर जी की सवारी निकाली जाती है जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं सोलह सिंगार कर शामिल होती हैं। इस दौरान निशा,सिमरन, साक्षी, हर्षिता, निशिता, दिव्या सहित महिलाएं मौजूद रही।