गोयली चौराहे पर लगा भारी जाम: रिफाइनरी की मशीन ट्रांसपोर्टेशन के दो 90 चक्का वाहन की वजह से वाहनों की लगी लंबी कतारें
सिरोही (राजस्थान/ रमेश सुथार) कांडला से पानीपत रिफाइनरी के लिए जाते हुए मशीनरी के बड़े पार्ट्स के ट्रांसपोर्टेशन के लिए 90 चक्का वाले दो वाहनों के देर शाम व्यस्ततम मार्ग गोयली चौराहे पर आकर विद्युत वाहनों की लाइनों की वजह से रुक जाने से जाम की स्थिति बनी है। 90 चक्का वाहन चालकों और उनकी टीम की अदूरदर्शिता इस स्थिति के लिए जिम्मेदार बताई जा रही है क्योंकि विद्युत लाइन है गोयली चौराहे पर नीची होने के कारण उन्हें इसका पूर्वाभास होना चाहिए था और अब चौराहे पर लाकर फसने की स्थिति बन गई है जिसके चलते दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतारें लगी है और स्थानीय आमजन भी परेशान हो रहा है। अब रात्रि के समय विद्युत सप्लाई काटना और तार खोलना भी मुश्किल है। निश्चित रूप से यातायात की प्रशासनिक खामी का दंश आमजन झेल रहा है।