विदेशी मेहमानों के सामने भारतीय पेंथर खतरे में- प्रकृति प्रेमी

Sep 21, 2022 - 01:44
 0
विदेशी मेहमानों के सामने भारतीय पेंथर खतरे में- प्रकृति प्रेमी

अलवर (राजस्थान) नामीबिया से आए चीतों के भारत आने पर पर्यावरण व वन्यजीव प्रेमियों, विशेषज्ञों के साथ आम जनता में एक बड़े उत्साह के साथ इस प्रोजेक्ट के सफल होने के आसार दिखाई देते नजर आ रहे वही यह प्रोजेक्ट वन्यजीव संपदा और जैव विविधता के संरक्षण की दिशा में बहुत बड़ी उपलब्धि होगी, लेकिन भारतीय पेंथर की सुरक्षा को लेकर स्वाभाविक वन्य जीव प्रेमियों की चिंता बढ़ने लगी है कि कहीं मेहमानों की मेजबानी में लगे रहने पर यहां का पेंथर गायब नहीं हो जाए।
कूनो नेशनल पार्क  मे नामीबिया से आए चीतों  के पहुंचने के समय यहां 50 से अधिक पेंथर मौजूद बताए गए, जिनकी सुरक्षा के इंतजाम वही रहेंगे या उन्हें अनदेखा कर पार्क से गायब होते देखा जाएगा। सरिस्का बाघ परियोजना क्षेत्र के बाघ विहीन होने के बाद पैंथरओं की संख्या एकाएक बढ़ गई थी तथा यहां के जैव विविधता को बनाए रखने में इनका बड़ा सहयोग रहा, लेकिन सरिस्का में बाघों के पुनर्वास के बाद इनके  हालात दिनों दिन खराब होते नजर आ रहे जिसके परिणाम स्वरूप वर्ष 2020-  21  व 2021-22 में 2 दर्जन से अधिक पेंथरों की मौत विभिन्न हादसों में हुई जो सुरक्षा को लेकर स्वाभाविक चिंता का विषय है।।
वर्तमान में सरिस्का में पेंथरों की संख्या को लेकर भी प्रश्न उठना स्वाभाविक है, एल पी एस विकास संस्थान के प्रकृति प्रेमी व पर्यावरणविद् रामभरोस मीणा ने अपनी राय देते हुए कहा कि कूनो नेशनल पार्क में वन क्षेत्र को देखते हुए मेहमानों के सामने स्थानीय पेंथरों को मजबूरन वन क्षेत्र छोड़ना पड़ेगा, जिससे उसका जीवन खतरे में होगा, सरिस्का में बाघों के पुनर्वास के समय इनकी संख्या 100से अधिक बताई गई,जो पुनर्वास के बाद  खतरे में रहा, जिसके परिणाम वर्तमान में देखने को मिल रहे हैं। अतः नामीबिया व दक्षिणी अफ्रीका से आने वाले चीतों की मेजबानी के साथ-साथ भारतीय पेंथर की सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जाएं जिससे कि इनकी सुरक्षा के साथ बचाया जा सके।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है