15 अप्रैल को हर्षोल्लास के साथ राज्य स्तर पर मनाया जाएगा लैब टेक्नीशियन दिवस
मेड़तासिटी (नागौर, राजस्थान/ तेजाराम लाडणवा)पिछले 2 वर्षों से कोरोना महामारी में मरीजों की सेवा के कारण लैब टेक्नीशियन अपना लैब टेक्नीशियन दिवस नहीं मना पाए थे इसलिए 15 अप्रैल को राज्यस्तरीय लैब टेक्नीशियन दिवस मनाने का फैसला किया गया। प्रदेश मीडिया व प्रचार मंत्री व नागौर जिलाध्यक्ष महेन्द्र टेलर ने बताया कि 15 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ऑडिटोरियम में हर्षोल्लास के साथ लैब टेक्नीशियन दिवस मनाया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि माननीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा, आरटीडीसी के अध्यक्ष राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौड़ , चिकित्सा सचिव आशुतोष एटी पेडणेकर, एनएचएम निदेशक, राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस के कुलपति एवं सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सुधीर भंडारी, चिकित्सा निदेशक(अराजपत्रित) मुकुल शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे। नागोर मीडिया प्रभारी श्याम सिंह राठौड़ ने बताया कि लैब टेक्नीशियन डे के सफल आयोजन को लेकर नागोर जिले मे लैबतकनीशियन साथियो से सम्पर्क कर ज्यादा से ज्यादा पहुंच कर कार्यक्रम को सफल का आहान किया वही जयपुर मे आयोजित होने वाले डे पर नागोर जिले से काफी लैब तकनीशियन साथी कार्यक्रम मे सीकरत करंगे। राठौड़ ने बताया की जिलाध्यक्ष टेलर के नेतृत्व मे लैब टेक्नीशयन समारोह में भाग लेंगे। समारोह को लेकर यूनियन के सरक्षक रामपाल गहलोत, भियाराम कुमावत, कानाराम, प्रकाश सारसवत के सानिध्य मे यूनियन जयपुर कार्यक्रम मे भाग लेंगे तथा साथियो को ज्यादा से ज्यादा जयपुर पहुंचने का आहान किया। वही बीरमाराम मुरावतीय, धर्मवीर सिंह राठौड़ , अमीरश माथुर, गोपाल राम चौधरी, कालू लाल माली, ईश्वर सिंह, विष्णु दत्त आदि द्वारा जिले के कर्मचारियो से सम्पर्क कर कार्यक्रम मे पहुंचने का न्योता दिया गया।